जरवल/बहराइच। जरवल ब्लॉक सभागार में शनिवार को पंचायत सहायकों स्वयं सहायता समूह की सक्रिय महिला सदस्य व ग्राम प्रधानों का जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षक आशीष श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत में निर्मित हो रही या निर्मित हो चुकी पानी टंकी के रखरखाव, संचालक व निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था से पंचायत को सुपुर्दगी की प्रक्रिया तथा सुपुर्दगी के समय मानक परीक्षण की विस्तृत जानकारी दीं। प्रशिक्षक कृष्ण कुमार बाजपेई ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी दी तथा जल संचयन,पानी की गुणवत्ता, जल जनित बीमारियो,जल शुल्क आदि के बारे बताया है। एडीओ पंचायत बृजेश सिंह ने बताया यह प्रशिक्षण 20- 20 गांवों का बैच बनाकर 27 से 30 सितंबर तक आयोजित किया गया हैं। प्रशिक्षण के बाद सभी गांवों के प्रधान, पंचायत सहायक व स्वयं सहायता समूह की सक्रिय महिला सदस्य गांवों में जाकर लोगो स्वच्छ जल पीने के लिए जागरूक करेंगे तथा गांवों में पानी टंकी से स्वच्छ जल आपूर्ति में अपना आपेक्षिक सहयोग प्रदान करेंगें। इस दौरान, राजेश जयसवाल, जितेंद्र मिश्रा,मनीष कश्यप,अनिल,अजीत,ललिता देवी, अरिबा खातून,खुशबू, रुचि, आशा देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।