उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विपणन विकास सहायता योजना अंतर्गत एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 

0 minutes, 0 seconds Read
रेहरा बाजार ( बलरामपुर) /उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विपणन विकास सहायता योजना अंतर्गत एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
 इस शिविर का उद्देश्य किसानों और छोटे व्यवसायियों को आधुनिक विपणन तकनीकों और सरकारी सहायता योजनाओं के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह चौहान के द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि,       ” किसानों और छोटे व्यापारियों को अपनी उपज और उत्पाद को बेहतर बाजार तक पहुंचाने के लिए उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण आवश्यक है। यह योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। “इस दौरान कृषि विशेषज्ञों और विपणन अधिकारियों ने विभिन्न सत्रों में किसानों को उनकी उपज के मूल्य संवर्धन, बेहतर भंडारण, पैकेजिंग, और डिजिटल मार्केटिंग के महत्व के बारे में जानकारी दी।
महेश यादव ने कहा कि”इस शिविर के माध्यम से हमें अपनी उपज को बड़े बाजार तक पहुंचाने की नई तकनीकों के बारे में पता चला। सरकार से इस प्रकार की मदद से हम अपनी आय बढ़ा सकते हैं।”
शिविर में किसानों और उद्यमियों ने हिस्सा लिया और उन्हें विपणन विकास सहायता योजना के अंतर्गत विभिन्न सब्सिडी और योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में शानू सिंह, अवनीश सिंह, गंगाराम वर्मा, अजय श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, सुशील, सत्येंद्र, दिलदार आदि मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *