देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

आगामी होली पर्व के अवसर पर विषेश अभियान चलाकर कुल-12 नमूना  किया गया संग्रहित

गाजीपुर – आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर के आदेश पर डॉ0 दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर/आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य सें अभिसूचना आधारित प्रभावी विषेश अभियान चलाकर कुल-12 नमूना संग्रहित किया गया, जिसमें दिनांक 10.03.2025 को मेसर्स-अजीमुल्लाह किराना स्टोर, मुबारकपुर कुदुरतुल्ला गाजीपुर स्थित अजीमुल्लाह अंसारी के प्रतिष्ठान से कचरी रंगीन का 01 नमूना एवं बेसन का 01 नमूना, बी0के0 फूड्स इण्डस्ट्रिज, आजीपुर रायपुर चिरैयाकोट मार्ग सादात गाजीपुर स्थित के विनिर्माण प्रतिष्ठान से खोया का 01 नमूना, मलाई का 01 नमूना, कस्बा कोइरी शादियाबाद, गाजीपुर स्थित संजय गुप्ता के प्रतिष्ठान से खोया का 01 नमूना, रायपुर बहरियाबाद, गाजीपुर स्थित मुन्ना प्रजापति के प्रतिष्ठान से खोया का 01 नमूना, मेसर्स परी इण्टरप्राइजेज, घुरन बाजार, गाजीपुर स्थित अखिलेष कुमार मिश्रा के प्रतिष्ठान से रेड चिली सॉस (मम्स ब्राण्ड) का 01 नमूना, ग्रीन चिली (पिकल्स शुंभी ब्राण्ड) का 01 नमूना एवं विनेगर (मम्स ब्राण्ड) का 01 नमूना,  आर्यन किराना स्टोर, बरसरा, करण्डा गाजीपुर स्थित मनोज सिंह यादव के प्रतिष्ठान से पापड़ का 01 नमूना, पावर क्रोपस होल्डिंग प्रा0लि0, गोसन्देपुर, गाजीपुर स्थित बिहारी लाल सिंह के विनिर्माण प्रतिष्ठान से गुड क्यूब (पावर 27 ब्राण्ड) का 01 नमूना एवं गुड पाउडर (पावर 27 ब्राण्ड) का 01 नमूना लिया गया।
संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर एवं  गुलाबचन्द गुप्त वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ0 तूलिका शर्मा,  राजीव कुमार सिंह,  विरेन्द्र यादव,  पंकज कुमार कन्नौजिया एवं  अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button