राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रायपुर नेरुवा में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
हम बड़े खुशनसीब हैं जो इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं : रतिपाल रावत
शिवगढ़ रायबरेली:
अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जहां पूरे देश में राम नाम की गूंज रही और जगह-जगह पर शोभायात्रा के साथ भंडारे का आयोजन किया गया इसी कड़ी में रायबरेली जनपद के शिवगढ़ कस्बे में भी जगह-जगह पर शोभायात्रा निकलने के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी राम भक्तों में एक अलग ही खुशी का माहौल देखने को मिला गौरतलब हो कि सोमवार को अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जहां पूरे देश में राम नाम की गूंज रही वही रायबरेली जनपद के शिवगढ़ विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा में भी ग्राम प्रधान रतिपाल रावत की अध्यक्षता में गांव में स्थित महादेव बाबा मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने भगवान श्री राम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही राम भक्तों द्वारा अपने आराध्य प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा भी निकाली गई भंडारे में हजारों की संख्या में पहुंच कर राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान रतिपाल रावत ने कहा कि सैकड़ों वर्षों के बाद हम सबके आराध्य प्रभु श्री रामलला अपने घर आए हैं हजारों कार सेवकों का बलिदान आज सफल हुआ हम बड़े खुशनसीब हैं जो इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं आज ऐसा लग रहा है मानो धरती पर फिर से त्रेता युग आ गया हो हम सभी अपने प्रभु के स्वागत में घर घर दीप जलाकर खुशी मनाएंगे इस अवसर पर सोहनलाल ,संदीप ,अजय कुमार,विजय रावत सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे