राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ
उरई। बुधवार 24 जनवरी को कोषागार कार्यालय में मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर राजवीर सिंह सहायक कोषाधिकारी, विजय कुमार अवर अभियंता ओडीए०, सुधीर कुमार सहायक अभियंता ओडीए, समीउल्ला खान कोषागार लेखाकार, दुर्गा प्रसाद कोषागार लेखाकार, गुलाब सिंह कोषागार लेखाकार, महेन्द्र कुमार कोषागार लेखाकार, जितेन्द्र कुमार निरंजन कोषागार लेखाकार, रमेश चन्द्र कोषागार लेखाकार, ओम प्रकाश निरंजन कोषागार लेखाकार, अनुराग पाण्डेय कोषागार लेखाकार, योगेन्द्र कुमार चतुर्वेदी कोषागार लेखाकार, हितेन्द्र कुमार कोषागार लेखाकार, अजय कुमार वर्मा कोषागार लेखाकार, विश्वजीत सिंह कोषागार लेखाकार, धर्मेन्द्र शाह सिंह कोषागार लेखाकार, प्रद्युम्न चौधरी सहायक कोषागार लेखाकार, निर्तेन्द्र कुमार कनिष्ठ सहायक, श्रीमती सुलोचना सिंह कनिष्ठ सहायक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।