November 25, 2024
IMG-20240305-WA0520

ललितपुर-नवागंतुक आयुक्त, झांसी मण्डल, झांसी विमल दुबे का जनपद ललितपुर में प्रथम आगमन पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया व दशावतार मंदिर की तस्वीर भेंट की, तत्पश्चात आयुक्त ने कलैक्ट्रेट सभगार में जनपद ललितपुर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने व विभागीय योजनाओं में नवाचार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि हमें पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करना है, यदि कोई व्यक्ति हमारे कार्यालय में अपनी समस्या लेकर आता है तो अपने अनुभव व व्यक्तिगत प्रयासों से सुनिश्चित करें कि वह संतुष्ट होकर ही जाए। हमें अपने अनुभव से ललितपुर जिले को नम्बर वन जिला बनाना है, जनपद में आईजीआरएस पर शिकायतों की स्थिति शून्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में एसओपी (स्टेण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) व चैकलिस्ट बनाकर कार्य करें, इससे आपकी क्षमता और कार्य की गुणवत्ता मं अभूतपूर्व बदलाव आयेगा और आपके तत्काल निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि आगामी निर्वाचन के दृष्टित जो भी दायित्व अधिकारियों को सौंपे गए हैं, उनमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए,

तहसीलों में लम्बित वादों की समीक्षा में बताया गया कि दो तहसीलों में अविवादित लम्बित वादों की संख्या शून्य हो गई है, इस पर निर्देश दिये गए कि एक सप्ताह के भीतर अन्य तहसीलों में भी अविवादित वादों की संख्या शून्य कर दी जाए। ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिये कि प्रगति बढ़ाने हेतु बैंकवार रोस्टर प्लान बनाकर पत्रावलियों का निस्तारण करायें। अच्छा कार्य करने वाली बीसी सखियों के माध्यम से गांवों में जागरुकता सत्र चलाये जायें। ग्रामीण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराकर प्रगति अपडेट करा दें। पंचायत राज अधिकारी 15 वां/5 वां वित्त आयोग के तहत छोटे-छोटे कार्यों की भी बारीकी से निगरानी कर पूर्ण करायें।
पर्यटन विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरोन बताया गया कि 13 परियोजनाओं में से 08 निविदाधीन, 4 हैं, जिस पर निर्देश दिये गए कि निविदाधीन कार्यों को जल्द आगे बढ़ायें, साथ ही सभी विभागाध्यक्ष निविदा की प्रकिया को अच्छी तरह समझ लें।
स्वच्छ भारत मिशन में 95 प्रतिशत कायाकल्प मिशन में 97 प्रतिशत प्रगति बतायी गई तथा निपुण परीक्षा आंकलन में जिले की रैंक 20 बतायी गई। मत्स्य उत्पादन के तहत बताया गया कि प्रतिवर्ष 10-15 प्रतिशत लक्ष्य बढ़ाया जाता है, जिस पर कार्य प्रगति पर है। इस पर निर्देश दिये गए कि विभागीय योजनाओं में नवाचार करें ताकि जनपद में रोजगार सृजन की संभावना बढ़ सकें।
जीएसटी की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर उतरने वाले माल की नियमित चैंकिग करें व सही पते की समीक्षा करें।
नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि 9 में से 7 कार्य पूर्ण हैं, इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी निर्माण कार्यों में अनिवार्य रुप से गुणवत्ता का मानक सुनिश्चित करायें, साथ ही सड़कों की टेस्टिंग का प्रोटोकॉल बनाकर गुणवत्ता चैक करें।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि यह योजना लोगों की सोच बदल सकती है, यदि योजना का आच्छादन ठीक से किया जाए तो लोग स्वरोजगार की ओर आकर्षित होकर आत्मनिर्भर बनेंगे।
विद्युत विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने कहा कि बिल सुधार के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं होगा, ऐसे मीटर रीडरों को चिन्हित करें, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी मीटर रीडर अधिक समय तक एक ही स्थान पर तैनात न रहे।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि यह विभाग सीधे जनसेवा से जुड़ा है, इसमें कई प्रकार की समस्याएं भी आती हैं, इसलिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट को इम्प्रूव करें तथा सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करें।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि इस वर्ष यह लक्ष्य बनायें कि 12वीं कक्षा के कम से कम 25 बच्चों को एनडीए में सिलेक्ट करायें तथा सैन्य कल्याण विभाग को भर्ती रैलियां कराने के निर्देश दिये।
डीएफओ को निर्देश दिये कि क्षेत्र में कम पानी की खपत वाले एवं फलदार वृक्ष लगायें। कन्या सुमंगला योजना में अविलम्ब आवेदनों का सत्यापन करायें, विश्वकर्मा योजनान्तर्गत किट वितरण करायें।
आबकारी विभाग की समीक्षा में निर्देश दिये कि जनपद में मिथाइल एल्कॉहल के प्रयोग व डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी करें, परिवहन विभाग की समीक्षा में एआरटीओ को निर्देश दिये कि कोई भी वाहन बिना नम्बर व रजिस्ट्रेशन के शोरुम से बाहर नहीं जाना चाहिए।
बैठक के उपरान्त मण्डलायुक्त ने निर्वाचन कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया, उन्होंने वेयर हाउस भवन को सभी ओर से देखा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक, संयुक्त विकास आयुक्त झांसी ऋषिमुनि उपाध्याय, एडीएम वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, सीएमओ डॉ इम्तियाज अहमद, डीएफओ गौतम सिंह, एएसपी अनिल कुमार, परियोजना निदेशक एके सिंह, डीसी एनआरएलएम रविन्द्रवीर यादव, समस्त एसडीएम, एआरटीओ मो0 कयूम, डीआईओएस ओपी सिंह, बीएसए हरिकेष यादव, एडीआई सुरजीत सिंह, प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, सीवीओ देवेन्द्र पाल सिंह, पर्यटक अधिकारी हेमलता, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जल निगम, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग व अन्य कार्यदायी संस्थाएं व अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *