अधिकारी गांव में पहुँच कर लोगों को कर रहें लाभान्वित- रजनीकांत मणि
पात्रों को योजनाओं से जोड़ने मकसद है यात्रा
जाति धर्म नहीं विकास की बात करती है भाजपा: बलिराम
दुर्गवलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित।
कसया, कुशीनगर। शनिवार को पडरौना विकासखंड के दुर्गवलिया ग्राम सभा के डायट स्थित संविलियन विद्यालय के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि अधिकारी इस यात्रा के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर पात्रों को लाभान्वित कर रहे हैं।अन्य सरकारों में लोगों को कार्यालयो का चक्कर काटना पड़ता था लेकिन आज भाजपा की सरकार पात्रों को लाभ देने के लिए गांव-गांव पहुंच रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने जो सपना गांव के गरीब किसान मजदूर के लिए देखा था वह सपना आज इस यात्रा के माध्यम से सफल होता दिखाई दे रहा है। विशिष्टअतिथि कुशीनगर विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि योजनाओं से लोगों को सीधा जोड़ने का मकसद विकसित भारत संकल्प यात्रा है जबकि भाजपा जिला मंत्री बलिराम यादव ने कहा कि भाजपा सब की बात सबका साथ सबका विश्वास पर काम करती है जबकि अन्य पार्टी अपने कार्यकाल में जाति धर्म की बात करती है इसके पूर्व अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। स्कुलीबच्चियो ने सरस्वती बंदना, स्वागत गीत, रिकार्डिंग देशभक्ति गीत पर डांस प्रस्तुत किया। सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत व आभार ज्ञापित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय तिवारी ने किया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना के तहत गोद भराई, अन्नप्राशन तथा विभिन्न लाभार्थियों को लाभार्थी प्रमाण पत्र भी दिया गया स्वास्थ्य विभाग के तरफ से स्वास्थ्य केंद्र का भी आयोजन किया गया। सभा का संचालन रामायण यादव ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह सीडीपीओ मुन्नी सिंह नोडल अधिकारी सचिन सचिव आशा रानी भाजपा मंडल अध्यक्ष किन्नररेश चौबे उपाध्यक्ष कन्हैया तिवारी डॉ वेद प्रकाश त्रिपाठी फार्मासिस्ट मुनव्वर जिला पंचायत सदस्य नीतीश यादव, महेन्द्र चौबे, कृष्कान्त चौबे, ध्रुवनारायण दुबे, डॉ सुधीर श्रीवास्तव, चंद्रपाल सिंह अभय पांडेय,अब्दुल मजीद,विवेक यादव आदि मौजूद रहे।