November 25, 2024
चित्र संख्या 005

बहराइच। अभियोजन विभाग की मासिक समीक्षा हेतु शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने विभिन्न न्यायालयों में योजित गम्भीर मुकदमों में प्रभावी करके अभियुक्तों को सजा कराने वाले अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डीएम एसपी ने गोरखपुर जोन में सबसे अधिक संख्या में अपराधियों को सजा कराने में जनपद बहराइच के अव्वल रहने पर सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार वादों की प्रभावी कर अपराधियों को सज़ा दिलाने का प्रयास करें। बैठक के दौरान टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित मुकदमों पर विशेष चर्चा करते हुए ट्रायल को गति देने के निर्देश दिये गये। तथा जिन प्रकरणों में दोष मुक्ति हुई है उनकी विशेष समीक्षा कर अपील में जाने योग्य वादों में समयबद्ध रुप से अपील कर प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान थाना कैसरगंज अन्तर्गत 06 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने जैसी घिनौनी घटना कारित करने वाले अभियुक्त को 03 माह की अल्प समयावधि में ही मा. न्यायालय द्वारा अभियुक्त को दोषसिद्ध करते हुये 03 जून 2024 को मृत्युदण्ड व रू. 01 लाख 10 हज़ार के अर्थदण्ड से दण्डित करने हेतु अथक प्रयास के लिए विशेष जिला शासकीय अधिवक्ता सन्त प्रताप सिंह, विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो संतोष कुमार सिंह, थाना कैसरगंज के पैरोकार आरक्षी विनय भारती, पॉक्सो न्यायालय के कोर्ट मोहर्रिर आरक्षी बृजेश साहनी को डीएम व एसपी द्वारा सम्मानित किया गया।
थाना विशेश्वरगंज अन्तर्गत वादिनी शालनी देवी के पति दीपक कुमार की हत्या मामले में न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण को 11 जून 2024 को आजीवन सश्रम कारावास व रू. 15-15 हज़ार के अर्थदण्ड से दण्डित करने हेतु अथक प्रयास के लिए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता एएसजे/एफटीसी न्यायालय सुनील कुमार जायसवाल व कोर्ट मोहर्रिर मुख्य आरक्षी चन्द्रमाधव यादव, थाना विशेश्वरगंज के पैरोकार आरक्षी सतीश कुमार मौर्य को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत कोचिंग से घर लौट रही नाबालिग बच्ची के साथ एसिड अटैक की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की प्रभावी पैरवी न्यायालय द्वारा 28 मई 2024 को अभियुक्तगण को दोषसिद्ध पाये जाने पर 20-20 वर्ष सश्रम कारावास व रू. 01-01 लाख अर्थदण्ड से दण्डित करने हेतु प्रभावी पैरवी के लिए विशेष लोक अभियोजक एएसजे-प्रथम न्यायालय प्रमोद कुमार सिंह व कोर्ट मोहर्रिर विनय कुमार, थाना कोतवाली नगर के पैरोकार मुख्य आरक्षी सरोजा यादव को डीएम व एसपी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, संयुक्त निदेशक अभियोजन डॉ. कन्धर्व द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के संजय कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *