November 25, 2024
13

फिरोजाबाद- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की एक कार्यशाला मदनपुर और नारखी ब्लॉक के प्रधानाध्यपकों की बीआरसी सिविल लाइन दबरई, फिरोजाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में आयोजित की गई।
आशीष कुमार पाण्डेय ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत अपने विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के नामांकन अनिवार्य है। उन्होंने यह भी निर्देश प्रदान किए कि बच्चों के विचारों में नवीनता उत्पन्न करके नामांकन कराएं।
इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय अपनी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर अपनी स्कूल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। इसमें नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों के नाम पर बैंक का खाता होना चाहिए। यदि खाता बच्चे का नहीं है, तो खाता माता पिता के संयुक्त खाते में बच्चे का जुड़वा कर उसे फर्स्ट होल्डर बना दें। विचार में अधिकतम 300 शब्दों की सिनॉप्सिस होनी चाहिए। प्रथम स्तर पर जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपये की धनराशि उस विद्यार्थी के खाते में भारत सरकार द्वारा भेजी जाती है। इस धनराशि के उपयोग से चयनित विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रथम स्तर पर करेंगे। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2024 है। उन्होंने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना भावी नवप्रवर्तकों की योजना है।
कार्यशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश अकेला, ग्रीश चन्द्र, चन्द्रपाल सिंह, रामप्रवेश, सुनील कुमार, सरिता शर्मा, हेमलता, महेन्द्र सिंह, कमलेश कुमार, राम कृष्ण शर्मा, राकेश कुमार, उमेश कुमार, मंदाकिनी, कुसुमलता, दलवीर सिंह, लाल सिंह, महेन्द्र कुमार, उमेश चन्द्र शर्मा, राजेश मथुरिया, शीलेन्द्र करोलिया, अनिल यादव आदि मदनपुर और नारखी के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *