नोडल अधिकारी रामसहाय यादव ने गौवंश को लेकर की समीक्षा बैठक
समीक्षा कर विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
भदोही। प्रदेश सरकार के विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग रामसहाय यादव अवशेष गौवंश को शत-प्रतिशत संरक्षित किए जाने तथा उनके भरण पोषण के संबंध में किए जा रहे कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए डीएम गौरांग राठी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की।इस अवसर पर नोडल अधिकारी रामसहाय यादव को इसके संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिस पर विशेष सचिव रामसहाय यादव ने जनपद में स्थित निराश्रित गौवंशों को शत-प्रतिशत संरक्षित किए जाने के संबंध में संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौवंश के लिए हरा चारा की उपलब्धता सुनिश्चित होना चाहिए। वहां पर अतिरिक्त शेड बनाएं जाएं। ताकि निराश्रित गौवंश को कोई दिक्कत न होने पाएं। इसके साथ ही गौ आश्रय में काम करने वाले मजदूरों का समय पर भुगतान सुनिश्चित कराएं जाएं। उन्होंने कहा कि भावनात्मक रूप से जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए लोगों से भूसा दान के लिए प्रेरित किया जाएं। गौ आश्रय के पानी की टंकी की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाएं। नियमित रूप से ग्राम सभा स्तर पर बैठक की जाएं। आश्रय स्थलों के फेन्सिग व बाहर चाहरदिवारी पर पौधरोपण किया जाएं। जिससे पूरे गौआश्रय स्थल को छायादार बनाया सकें। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी द्वारा अन्य दिशा-निर्देश दिए गए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.दृग पाल सिंह सहित सभी संबंधित आधिकारी मौजूद रहें।