November 23, 2024
18

गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 30 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। इनमें अनीता यादव पुत्री हाकिम सिंह यादव निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन छोटी-छोटी बातों पर इन्हें मारते पीटते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई गुड़िया यादव पत्नी मनोज कुमार यादव निवासी ग्राम पिपरा भगीरथपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उनसे झगड़ा व मारपीट करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई अंजू भारती पुत्री भगवान राम निवासी कामुपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई गुड्डू बिंद पुत्र प्रकाश बिंद निवासी सराय रसूलपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन बिना बताए ससुराल से मायके चली जाती है इस पर पति व पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई सुधा तिवारी पुत्री रामनाथ निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई पूनम देवी पुत्री सुदामा पांडे निवासी खडवाडीह थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन किसी न किसी बात का लांछन लगाकर उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च नहीं देते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई प्रियंका पुत्री रामू राम निवासी यूसुफपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन दहेज के रूप में मोटरसाइकिल मांगते रहते हैं और उन्हें मारते-पीटते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई निशा कुमारी पुत्री अनिल कुमार निवासी कुरेम थाना रसड़ा जनपद बलिया की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई प्रमोद खरवार पुत्र स्वर्गीय रामायन खरवार निवासी शेखनपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी का नाजायज संबंध किसी और से है और वह बेवजह बिना बताए मायके चली जाती हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई दो पारिवारिक विवाद कुशलता के बाद बंद कर दिया गया छह पारिवारिक विवाद में विधिक कार्रवाई का सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई छह पारिवारिक विवाद में उभय पक्ष अनुपस्थित थे शेष पारिवारिक विवाद में एक पक्ष अनुपस्थित होने के कारण अगली तिथि नियत की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र वीरेंद्र नाथ राम महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा उप निरीक्षक शशि धर मिश्रा महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी महिला आरक्षी संध्या आरक्षी शिव शंकर यादव होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *