November 23, 2024
6

भदोही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन लखनऊ में आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में उ.प्र.अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया। जिसका लाइव प्रसारण
कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित लोगों द्वारा देखा गया। आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद में कुल 12 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों अशोक कुमार सिंह, शिवकुमार भारती, नीरज मौर्या, आशुतोष सिंह, प्रभाशंकर, राहुल यादव, रामधनी बिंद, राहुल पाल, प्रदीप कुमार, अजित यादव, अभिषेक यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, डीएम विशाल सिंह, सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने पद पर ईमानदारी से कार्य करते हुए जनपद के विकास कार्य में सहयोग करेंगे। डीएम ने नवागत ग्राम विकास अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन आपके व आपके परिवार के लिए किसी पर्व से कम नही है। प्रत्येक माता-पिता व परिवार की इच्छा होती है कि बच्चें पढ़ लिखकर उच्चतम मुकाम पाए। डीएम ने सभी को उनके दायित्व व कर्तव्य का पाठ पढ़ाते हुए ईमानदारी पूर्वक जनहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। सीडीओ, एडीएम व डीपीआरओ संजय मिश्र ने भी बधाई देते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी के पदेन कर्तव्यों व दायित्वों से परिचय कराते हुए ग्राम पंचायत पर विकास पर बल दिया।
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार, एडीपीआरओ, जिला स्वच्छता समन्वयक डॉ. सरोज पांडेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *