देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव की नई पहल

बीईओ उरुवा द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने के इस सराहनीय पहल से ग्रामवासी काफी खुश

प्रयागराज।परिषदीय स्कूलों की दशा में सुधार की जगह दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। सरकार बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ, किताब आदि उपलब्ध करा रही है।मिड डे-मील के तहत भोजन भी दिया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में प्राइवेट की तुलना में कही योग्य शिक्षक भी नियुक्त है। फिर भी विद्यालयों में बच्चों की संख्या नही है। ऐसा ही मामला सोमवार को विकास खंड उरुवा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदरा में देखने को मिला। खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव जब उस विद्यालय में औचक निरीक्षण में गए तो वहां विद्यालय में एक भी बच्चें उपस्थित नही थे। जबकि विद्यालय में कार्यरत दोनों शिक्षक उपस्थित मिले। फिर बीईओ उरुवा राजेश यादव द्वारा विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संदीप कुमार शुक्ला व सहायक अध्यापक मानिक चंद्र सिंह से विद्यालय में बच्चों के न आने का कारण पूछा तो कोई संतुष्ट जवाब नही मिला। फिर खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव द्वारा विद्यालय में कार्यरत दोंनो शिक्षकों को लेकर विद्यालय में नामांकित दर्जनों बच्चों के घर जाकर डोर टू डोर बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उनके बच्चों के विद्यालय न आने का कारण पूछते हुए सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने हेतु उनसे अनुरोध करते हुए सभी को प्रेरित किया। बीईओ उरुवा द्वारा उक्त गाँव के ग्राम प्रधान, ब्लॉक शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों व अभिभावकों व विद्यालय में कार्यरत दोनों शिक्षकों के साथ बैठक करके विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों को  विद्यालय समय से प्रतिदिन भेजने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों के शिक्षा के प्रति अत्यंत गंभीर है और आप सभी ग्रामवासियों से निवेदन है कि नामांकित बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। उक्त के संबंध में बीईओ उरुवा द्वारा शिक्षक संगठनों तथा ग्राम प्रधान से भी अपील की गई कि आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में नियमित रुप से बच्चों की उपस्थिति के लिए आवश्यक प्रयास करें और विद्यालय में बच्चों का नामांकन बढ़ाने में शिक्षकों का सहयोग करें। बीईओ उरुवा राजेश यादव के इस सराहनीय पहल से ग्रामवासी काफी खुश थे और उन्होंने अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने हेतु बात कही। ग्रामवासियों से कहा कि पहली बार किसी खंड शिक्षा अधिकारी ने गांव-गांव बच्चों के घर जाकर उन्हें विद्यालय जाने हेतु इतना प्रेरित किया है। वहीं बीईओ ने कहा कि ये बच्चें हमारे देश का भविष्य है। इन्ही से सशक्त राष्ट्र और समाज का निर्माण संभव है और उन्होंने विकास खंड उरुवा के समस्त परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों से अपील की है कि शासन की मंशानुरूप आप लोग अपने-अपने विद्यालयों में नियमित रूप से 80 प्रतिशत उपस्थिति कराना सुनिश्चित करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button