नेहरु वर्ल्ड स्कूल-क्रियो (CREO) 2024 बड़े ही उत्साह व जोश के साथ आरम्भ हुआ

0 minutes, 0 seconds Read

गाजियाबाद / अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2024 सांस्कृतिक उत्सव की ऑफलाइन प्रतियोगिताओं का दूसरा दिन 29.11.24 को बड़े ही उत्साह व जोश के साथ आरम्भम हुआ। स्वागत भाषण में हैड़ टीचर सुश्री सुसन होम्स ने कहा, मैं भाग लेने वाले सभी स्कूलों व प्रतिभागियों को बधाई देतो हूँ जिन्होंने अपनी अपनी कल्पनाशीलता सृजनात्मकता संसाधनशीलता, लचीलापन और अनुकूलन क्षमता का प्रदर्शन करते हुए नया अन्वेषण और निर्माण किया है। हमारा मानना है कि आपने न केवल इस अवसर का आनंद लिया, बल्कि आज इस अनूठे अवसर से बहुमूल्य अंतर्दृष्टि भी प्राप्त की। आज के दिन के मुख्य आकर्षण नृत्य व काव्य पाठ प्रतियोगिता व कला संबंधित कार्यकम थे। प्रतिभागी छात्रों में फिर से नया जोश व रवानगी थी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल हैं सोगरविले स्कूल नोएडा, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, खेतान पब्लिक स्कूल, प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल आबूधाबी, डी० एल० एफ० स्कूल, न्यू ऐस पब्लिक स्कूल, जी०डी० गोयनका, सिल्वर बेल्स स्कूल, द डी० पी० एस० जी० वसुंधरा, डी० पी० एस० पटना, चौ०छबीलदास पब्लिक स्कूल सालवान पब्लिक स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, बालभारती पब्लिक स्कूल, परिवर्तन स्कूल, सेंट जेवियर हाई स्कूल, कैर्मब्रिज स्कूल, एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, गौर इंटरनेशनल, इंद्रप्रस्थ ग्लोबल नोएडा, लोटस वैली नाएका, डीएवी पब्लिक स्कूल प्रतापविहार, कोठारी इंटरनेशनल नोएडा, ऐलन हाउस वसुंधरा, ऋषिकुल स्कूल सोनीपत, सफायर स्कूल नोएडा आदि।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *