October 25, 2024
चित्र संख्या 004

बहराइच l कलाम फाउंडेशन एवं जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में किसान महाविद्यालय सभागार में एक पत्रकार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया जिसमें भारी संख्या में पत्रकारों एवं साहित्यकारों ने भाग लिया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रजा हुसैन रिजवी विशिष्ट अतिथि भागवत शुक्ला एवं नेपाल के पत्रकार सिराज खान रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैयद राजा हुसैन रिजवी ने कहा पत्रकारों में निष्पक्षता और निर्भीकता होनी चाहिए अगर नहीं है तो पत्रकारिता छोड़ दे। यदि आप निष्पक्ष रहेंगे और सच्ची पत्रकारिता करेंगे निर्भीक रहेंगे तभी कामयाब है l आप किसी पीड़ित को न्याय दिलाते हैं तो आपको कितनी खुशी होगी ।उन्होंने कहा आज पत्रकारिता का स्तर गिरता जा रहा है l ऐसे में हम सभी को चिंतन करने की जरूरत है। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पत्रकार सिराज खान ने कहा हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज हमें समीक्षा करनी चाहिए l उन्होंने कहा कि हमारे नेपाल में राजशाही थी l उस समय पत्रकारिता करना बड़ा मुश्किल था l न्यूज़ छापने के बाद पुलिस बुलाती थी और उसका जवाब देना पड़ता था आज ऐसा नहीं है l उन्होंने कहा कि नेपाल की अपेक्षा भारत की पत्रकारिता में कुछ गिरावट आई है यहां सोशल मीडिया की ओर लोग भाग रहे हैं l बड़े-बड़े चैनल पर व्यूज काम आते हैं परंतु सोशल मीडिया पर करोड़ों व्यूज आ रहे हैं l ऐसे में हमें मंथन करने की जरूरत है ।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार भागवत शुक्ला ने पत्रकारिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सही दिशा में काम करने का आह्वान किया।
अजय त्रिपाठी ने कहा की कलम की ताकत बहुत बड़ी होती है उन्होंने कुछ खबरों का हवाला देते हुए बताया कि उस पर बड़ी कार्यवाही हो चुकी है l उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए। इनके अलावा कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार शादाब हुसैन ,सरदार सर्वजीत सिंह, आनंद गुप्ता ,सैयद अकरम सईद, कल्बे अब्बास ,रामबरन चौधरी ,जमील फारुकी आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर पत्रकारिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर पत्रकारों एवं साहित्यकारों को सम्मानित किया गया, इनमें मुख्य रूप से ओल्ड ऐज़ होम संस्था के कमलेश मिश्रा, श्रीमती अनुराधा, सदभावना संस्था के योगेंद्र मणि त्रिपाठी , आलोक यादव, साहित्यकार रोशन जमीर , वरिष्ठ पत्रकार सैयद राजा हुसैन रिजवी, सिराज खान , भगवत प्रसाद शुक्ला, सरदार सरॊवरजीत सिंह, अजय कुमार त्रिपाठी , शकील अंसारी, सीतापुर के रामसेवक भदोरिया ,पंडित सुनील शर्मा , अमर सिंह , अयोध्या के डॉक्टर नरेंद्र बहादुर , बंटी सिंह , नसीम रिजवी, मिस्बाह अहमद सिद्दीकी, एसपी मिश्रा, गंगा प्रसाद वर्मा , राम अचल सिंह ,कमाल नजीब , नदीम सिद्दीकी, सरफराज अहमद सिद्दीकी, सोहेल यूसुफ, नूर आलम, अकरम सईद, कल्बे अब्बास, रामबरन चौधरी ,रईस सिद्दीकी ,जमील फारुकी ,अशोक सोनी, अभिषेक शर्मा आदि को अंग वस्त्र प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *