November 23, 2024
Murti Prana Pratistha was organized at various places.Murti Prana Pratistha was organized at various places.

Murti Prana Pratistha was organized at various places.

जगह जगह अयोजित हुआ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
फखरपुर/बहराइच l गजाधरपुर बेदौरा ग्राम पंचायत में श्री हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोजित कर आचार्य पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों से भव्य तरीके से प्राण प्रतिष्ठा करवाया गया l कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक रहे व्यूमेश चौहान गुरु जी तिर्लोकि सिंह मदन सिंह धरनी धर मिश्रा मदन त्रिपाठी आचार्य दिलीप शुक्ला सन्त कुमार सिंह रघुराज मोरया पण्डित मुंसी, रहमान, मनीष समेत तमाम भक्त गण मौजूद रहे। फखरपुर के ग्राम पंचायत बमियारी में श्री राम जानकी शिवाला नागेश्वर नाथ ट्रस्ट मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में मंदिर में भव्य कार्यक्रम के साथ भंडारे का आयोजन किया गया वही दूर दूर से आए लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
दूसरी ओर अमवा चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखड सयोजक पं शिवम मिश्र द्वारा लंगर लगा कर लोगो को प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद वितरण किया। गजाधरपुर के ग्राम मकनी पुरवा में शंकर जी की मूर्ति स्थापना कराई गई जिसमें ग्रामीणों ने भव्य यात्रा निकाली इस मौके पर ताराचंद लोधी बब्बू वर्मा भारत वर्मा प्रेमचंद लोधी बाबू वर्मा रामराज वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे। बहराइच बंजारी मोड़ स्थित पवन ग्लास कार्नर द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद पंडित दीपक त्रिवेदी,संदीप गौड़, पवन गौड़,शुभम मिश्र,सिद्धार्थ व तमाम राम भक्त। समदा स्थित हनुमान मंदिर में भव्य लंगर कराकर राम भक्तो ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाया। वही पटाखे फोड़ कर उत्सव मनाया। कुंडासर में पूर्व प्रधान अनिल सिंह द्वारा हनुमानजी की मूर्ति स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया जिसमें तमाम भक्तगण मौजूद रहे और भव्य तरीके से प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *