शिकारपुर : नगर के खुर्जा अड्डे के निकट चामुण्डा मन्दिर के गेट के बाहर तीन-चार दिन से नाले की कीचड़ पड़ी हुई है वही बालाजी मन्दिर परिसर में गन्दा पानी भरा होने से भक्तजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा मन्दिर के पास नाले का काम चल रहा है नाले का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। नाले की वजह से कई वार्डों में पानी भरा हुआ है चामुण्डा मन्दिर गेट के बाहर पड़ी हुई कीचड़ में से बदबू आ रही है मन्दिर के गेट के सामने नाले की कीचड़ से रास्ता भरा हुआ पड़ा है इससे श्रद्धालुओं को मन्दिर पर जाने में परेशानी होती है साथ ही दिनभर बदबू रहती है इस सम्बन्ध में दो-तीन बार नगर पालिका परिषद में भी अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया मन्दिर के पास रहने वाले दुकानदारों ने नाले के ठेकेदार से कीचड़ उठवाने के लिए कहा तो नाले के ठेकेदार ने कहा ये काम नगर पालिका का है हमारा नहीं वार्ड नम्बर 19 के लोगों ने बताया कि कीचड़ नाली में पानी भरा रहने की समस्या सभासद को भी बता दी गई है इसके बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है कीचड़ के कारण कई बार तो स्कूल जाने वाले छात्र मन्दिर जाने वाले भक्तजन कीचड़ की वजह से मन्दिर में दर्शन करने भी नही जा पा रहे है जब इस सम्बन्ध में नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास कोई सूचना नहीं आई है मन्दिर के पास कीचड़ पडे होने की आपके द्वारा मुझे सूचना मिली है में तुरन्त उठवाती हूं ।