सोनभद्र। जिला प्रशासन सोनभद्र के तत्वावधान में दिनांक 19 फरवरी 2024 को विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरा में सांसद खेल स्पर्धा 2024 का आयोजन किया गया इस खेल स्पर्धा में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से कुल 473 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सांसद खेल स्पर्धा में एथलेटिक्स तीरंदाजी एवं कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पकौड़ी लाल कोल मा0 सांसद राबर्ट्सगंज एवं विशिष्ट अतिथि श्री चंद्र विजय सिंह जिलाधिकारी, श्री सौरभ गंगवार मुख्य विकास अधिकारी, सत्यनारायण पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल एस ने प्रतियोगिता से पूर्व संयुक्त रूप से निरंतर विकास की ओर अग्रसर का प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा। सांसद द्वारा 100 मीटर दौड़ एवं तीरंदाजी के पुरुष एवं बालिका खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया। इन्होंने कहा कि, आप सभी खिलाड़ी खेल एवं भाईचारे की भावना से खेल तथा खेल के क्षेत्र में जनपद का नाम रोशन करें। प्रतियोगिता समाप्ति के बाद सभी खेल विधाओं के विजई बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को सांसद द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार शील्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, उपायुक्त उद्योग राजधारी प्रसाद गौतम, जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी डी0पी0सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुज त्रिपाठी, विकास दुबे, युवा कल्याण विभाग के महफूज अली खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण तथा विशिष्ट स्टेडियम में कोच द्वारा निर्णायक के रूप में भूमिका निभाई गई।