सांसद पं अनुराग शर्मा ने कार्यकर्ताओं को दिये चुनावी टिप्स

0 minutes, 0 seconds Read

ललितपुर – भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक आज हाईवे स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन कानपुर बुन्देलखण्ड के क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने किया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी ललितपुर के सांसद पं अनुराग शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व एम एल सी श्याम सुंदर सिंह यादव उपस्थित रहे।
बैठक में सांसद पं अनुराग शर्मा ने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिये। इस अवसर पर अल्पसंख्यक समाज के दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की रीतियों नीतियों पर आस्था व्यक्त करते हुये भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता गृहण की।
कार्यक्रम के प्रथम वक्ता के रुप में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की माला के एक एक पुष्प हैं और हर पुष्प का अपना एक महत्व है। पुष्प जब संघर्ष करेंगे तो माला ताकतवर और सुन्दर होगी।
श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि इस समय सब लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हमारे पूर्व एम एल सी श्याम सुंदर सिंह यादव अयोध्या गये और उनके भाव वने तो भाजपा में शामिल हो गये। उन्होंने कहा कि धारा तीन सौ सत्तर और पैंतीस ए हटने के बाद आज कश्मीर फिर से सचमुच धरती का स्वर्ग वन गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद झांसी ललितपुर पं अनुराग शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी आज तेईस साल से सरकार चला रहे हैं तेरह साल वे गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और दस साल से देश के प्रधानमंत्री हैं। वे बड़े से बड़े संकटों से देश को उवारने में सफल रहे। कोरोना काल में जिस धैर्य से हमारे देश को राहत देने का काम किया वह अवर्णनीय है। अब हमारे कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि बह पिछले दस सालों से किये गए विकास की बातें आमजन तक पहुंचाने का कार्य करे । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक अभियान चला रहा है कि हर वोटर वोट डालने की शपथ ले। हमारे कार्यकर्ताओं को भी चुनाव आयोग का अनुसरण कर प्रत्येक मतदाता के पास जाकर वोट डालने की शपथ दिलवाने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन हमारे कार्यकर्ताओं को प्रातः दस बजे तक साठ प्रतिशत मतदान कराने का काम करना होगा तब हम नब्बे प्रतिशत तक मतदान कराने में सफल होंगे।
अन्त में जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जैसा कि बक्ताओं ने कहा है उस पर चलते हुए हम लोगो को शत प्रतिशत वोटिंग की नीति का अनुसरण कर अबकी बार चार सौ पार के नारे को साकार करना है।
आज इस अवसर पर सांसद झांसी ललितपुर पं अनुराग शर्मा, श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड,के समक्ष तहसील वार के पूर्व अध्यक्ष समीर चौवे एड एवं भाजपा अल्पसंख्यक नेता इरशाद मंसूरी के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
आज सदस्यता ग्रहण करने बालों में मौलाना युशुफ रब्बानी, इन्तजार अली, हाजी शहीद मंसूरी, मुसीर अहमद कुरैशी, समीर चौवे एड, चौधरी वरकत कुरैशी, युनिस बारसी, जब्बार खां, अजमेरी भूरा, साजिद खान,अबरार खां, युशुफ खा मंसूरी, मु नसीम उर्फ मुन्ना, मु इरफान, मु समीर, सौरम जैन, कृष्ण प्रताप सिंह, राजू सिंधी, मु मुश्ताक, मजीद खां, सौरभ त्यागी, अब्दुल शाकिर मंसूरी, खुर्शीद खां मंसूरी, अज्जू बाबा,महबूब कुरैशी, रईस कुरैशी,मोहन कुशवाहा, योगेश वाल्मीकि, महेन्द्र कुशवाहा,दिनेश, अवधेश अहिरवार, अनवर अली ,रहूफ बारसी, आसिफ खान,रसीद अन्नू , आसिफ खान,अनवर अली, रामसिंह राठौड़ आदि ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सांसद पं अनुराग शर्मा ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबका भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत, बन्दन, अभिनन्दन है। आप को हमारे भाजपा परिवार में सम्मिलित होने पर ऐसा ही महसूस होगा कि जैसे कि आप अपने ही परिवार में आ गये हों। उन्होंने सभी से भारतीय जनता पार्टी की रीतियों, नीतियों के अनुरूप कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास की बात करती है ।आज इतनी बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों के शामिल होने से इसकी तसदीक़ भी होती है।इस अवसर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता गृहण करने बाले सभी महानुभावों ने अब से भारतीय जनता पार्टी के आदर्शों पर चलने की शपथ लेते हुये पार्टी की नीतियों पर चलने की घोषणा की।
इस अवसर पर पूर्व एम एल सी श्याम सुंदर सिंह यादव, विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश सिंह निरंजन, निवर्तमान अध्यक्ष एवं बबीना विधानसभा प्रभारी जगदीश सिंह लोधी एड, लोकसभा सह संयोजक प्रदीप चौवे, पूर्व अध्यक्ष हरी राम निरंजन,जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, डा राजकुमार जैन, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु,जिला उपाध्यक्ष बसंती लारिया, जिला मंत्री गौरव चौधरी, निखिल तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष प्रतिनिधि घनश्याम साहू, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा, पूर्व नगर अध्यक्षगण भगवत दयाल सिंधी, अरविंद सिंघई,नीरज जैन गोना, पार्थ चौवे, सोनू चौवे, मोहन लाल रैकवार, सांसद कार्यालय प्रभारी दिनेश गोस्वामी एड, चन्द्रशेखर दुवे,मोर्चा अध्यक्ष गण लक्ष्मी रावत, नीतेश संज्ञा, सुरेन्द्र प्रताप रजक,नासिर मंसूरी, वैभव गुप्ता, आशीष हुड्डैत, देवेंद्र राजपूत, नील पटैरिया, देवेंद्र सिंह वरौदिया,मोहित सोनी आदि उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *