November 23, 2024
oplus_0

oplus_0

भदोही। नगर के इंदिरा मिल चौराहे पर स्थित जीवनदीप इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क दिए जाने वाले लैपटॉप-स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद द्वारा 50 छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस दौरान सांसद डॉ.बिंद ने कहा कि बच्चों को शिक्षा में यह स्मार्टफोन काफी सहायक साबित हो रहा है। इसी उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू की गई है। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग यह चाहते हैं कि उसी खुले वातावरण में घूमें। जिस तरह से हमारे बेटे घूमते हैं। लेकिन आप अपने दायित्व को निभाते हुए घूमें। सांसद ने कहा कि आप जब पढ़ने के लिए जाती होगी तो चट्टी-चौराहों पर बैठे लोगों द्वारा कमेंट किया जाता होगा। लेकिन उस कमेंट का परवाह किए बिना आप यहां से पढ़-लिखकर जाइए और अच्छा कार्य करिए।
अन्य बेटियों के लिए नजीर पेश करें। ताकि जो लोग आप पर कमेंट कर रहे हैं। वह भी अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए भेजें। बेटियां दो परिवारों को संवारने का काम करती है। इससे पूर्व संस्थान के निदेशक डॉ.एके गुप्ता ने सांसद को बुके देकर स्वागत किया।
इस मौके पर दिलीप गुप्ता, लालता प्रसाद सोनकर, प्रदीप यादव, अजय दुबे, मुन्ना पाल, सत्यशील जायसवाल, राजीव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *