November 22, 2024
2

मिहींपुरवा/बहराइच l सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने मोतीपुर अपने आवास पर प्रेस वार्ता बुलाई थी जिसमें उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र के वन आच्छादित सीमावर्ती क्षेत्र एवं मिहीपुरवा में दूरसंचार नेटवर्क की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है, तथा पत्र सौंपा ।वन आच्छादित सीमावर्ती गांव आंबा, बर्दिया ,फकीरपुरी, बिशनापुर , मुर्तिहा ,घुमनाभारु में कनेक्टिविटी की समस्या के कारण आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता है। विशेष कर केंद्र व राज्य सरकार की ऑनलाइन योजनाओं और ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को असुविधा होती है। संचार मंत्री ने आश्वस्त किया है कि वन आच्छादित सीमावर्ती निवासियों और राज्यों से आने वाले पर्यटकों को निर्बाध दूरसंचार सेवा उपलब्ध कराएंगे।
सांसद ने बलहा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के सड़कों की स्वीकृत प्रदान कराई। जिसमें मुख्यतः बेलछा मझाव होते हुए लालबोझा तक 14 किलोमीटर की सड़क है।
नैनिहा मंडी के ग्रामीणों की समस्या पर लखीमपुर नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नैनिहा मंडी पर राजमार्ग के किनारे लगाई जा रही बैरिकेटिंग के संबंध में अधिशासी अभियंता से बात कर मौके पर आकर ग्रामीणों के साथ वार्ता करने का निर्देश दिया, ग्रामीणों के साथ वार्ता कर उनकी समस्या का निस्तारण करने के बाद ही निर्माण कार्य कराया जाए।
मिहींपुरवा कस्बे के रेलवे सड़क के निर्माण के संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद अवगत कराया की बजट स्वीकृत हो गया है जल्द ही अधूरा निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया, मनोज कुमार गौड, धीरज गौड, निक्की गोड आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *