भदोही। नगर के जलालपुर स्थित ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल में रविवार को मदर्स डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों की माताओं को बुलाकर उनके बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। फरहीन अंसारी को बेस्ट माम का खिताब मिला जबकि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भदोही हरकिरण कौर सुपर माम का खिताब जीतीं। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचीं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि किसी भी बच्चे के विकास में माताओं का योगदान महत्वपूर्ण होता है। यह मां ही है जो बच्चों को नैतिक मूल्यों का ज्ञान देती है। विशिष्ट अतिथि संगीता खन्ना ने माताओं के संघर्ष और त्याग को सलाम करते हुए कहा कि बच्चों की अच्छी परवरिश में माताओं की भूमिका अतुलनीय है। तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में बच्चों ने अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों नृत्य, गायन और नाट्य मंचन से अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए मेहमानों का दिल जीत लिया। हरकिरण कौर को सुपर माम तथा फरहीन अंसारी को बेस्ट माम चुना गया। शालिनी बरनवाल को भी सम्मानित किया गया। जिन्हें प्रिंसिपल डा.रेनूबाला सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रंसिपल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में नंदिनी शर्मा, सायरा हुसैन तथा प्रशासक जुनियर विंग ऋचा हर्ष आदि मौजूद रहे। वहीं अतिथियों ने स्कूल में अनुशासन को देख खूब सराहा। इसके लिए स्कूल के मैनेजर अब्दुल कादिर बाबू अंसारी के योगदान को भी सराहा।