माहुल(आजमगढ़)। नगर पंचायत माहुल में शुक्रवार को 11 हजार वोल्टेज का करेंट लगने सुबह लगभग 6 बजे बंदर की मौत हो गयी। नगर पंचायत से लेकर विद्युत विभाग ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। दोपहर 12 बजे समाजसेवियों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान समाजसेवी सुजीत जायसवाल आशु ने बताया कि वार्ड नंबर 8 शंकर जी तिराहा पर 11 हजार हाई वोल्टेज का करंट लगने से एक बंदर की झुलस कर मृत्यु हो गई। यह घटना सुबह छः बजे की है। दोपहर 12 बजे तक बिजली विभाग एवं नगर पंचायत और किसी भी प्रशासनिक लोगों की मदद नहीं मिल सकी। स्थानीय लोगों ने मिलकर समाजसेवी भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु को सूचित किया गया। सुजीत ने अपने साथियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्वयं अपने हाथों से छत पर अपने जान को हथेली पर लेकर उस मरणोपरांत बंदर को नीचे उतारा। गंगाजल से स्नान कराकर विधि विधान से राम नाम का कफ़न ओढ़ाकर बरामदपुर पुल मझुई नदी के तट पर ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर आशु जायसवाल, चंद्रशेखर सिंह, मुन्ना यादव, आशुतोष पाण्डेय, आनंद अग्रहरि, अंशु अग्रहरि आदि मौजूद रहे।