गरीबों के विकास के लिए मोदी सरकार चल रही योजनाएं: अजीत रावत
13 से 14 सिविल कैंप लगाकर योजनाओं की दी जानकारी
0 नमो ऐप से जनकल्याण कारी योजनाओं की मिल रही जानकारी
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश संगठन के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शनिवार को नमो एप विधानसभा रॉबर्ट्सगंज के मंडल रॉबर्ट्सगंज नगर में कैंप लगाकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत के नेतृत्व में पीएम विश्वकर्म योजना के बारे में सबको जानकारी दी गई, साथ ही दर्जनों लोगों के मोबाइल पर नमो ऐप डाउनलोड करवाया गया जिसमें प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री द्वारा हर वर्ग जात धर्म के लोगों के लिए चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं को पहचाने और योजनाओं की जानकारी देने को लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर दूर दराज गांव देहात से आए शिविर कैंप में सम्मिलित हुए लोगों को भी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया कि, पीएम मोदी द्वारा हर योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लिए कटबद्ध भाजपा सरकार भाजपा पदाधिकारी को उन तक पहुंचाने के लिए तमाम योजनाओं कैंप सिविल जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे यह संकल्प पीएम मोदी के नेतृत्व में हर भाजपा पदाधिकारी लेकर कार्य कर रहा है। इस मौके पर अमन वर्मा, आलोक रावत, राज कुमार, अमित भारती, संजय कुमार, राम कुमार , दिनेश भारती आदि लोग मौजूद रहे।