October 31, 2024
13

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों में 38 अग्निशमन केन्द्रो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। 35 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। जिसके क्रम में गाजीपुर जनपद को भी दो नए केंद्र 14 करोड़ 35 लाख के लागत से नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र एवं आवासीय भवन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया। गाजीपुर के जमानिया स्थित सैदाबाद मे अग्निशमन केंद्र एवं आवासीय भवन तथा मोहम्मदाबाद स्थित परसा में अग्निशमन केन्द्रो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसका लोकार्पण गाजीपुर एमएलसी विशाल सिंह चंचल के कर कमलो द्वारा किया गया मौके पर गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौजूद रहे। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जनता को बेहतरीन आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं अग्निशमन विभाग युद्ध स्तर पर क्रियाशील है। एमएलसी ने कहा कि पिछली सरकारों में जितने कार्य पेंडिंग थे आज पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी की सरकार में सभी कार्यों को तेज गति के साथ पूर्ण किया जा रहा है। उद्घाटित अग्निशमन केंद्र के क्षेत्रीय लोगो को अग्निशमन केंद्र मिलने पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया तथा कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत, क्षेत्राधिकार जमानिया अनूप सिंह, मंडल अध्यक्ष निपेंद्र उपाध्याय, अरविंद राय, सुनील सिंह, ग्राम प्रधान सैदाबाद संदीप गुप्ता, बिंदु विश्वकर्मा, अशोक यादव, अनिल यादव, शकील खान, विपिन राय, योगी हर्ष, राकेश सिंह अंशु, राजेश सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि डॉक्टर प्रदीप पाठक, अनूप जायसवाल, अमित नागवंशी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *