बलरामपुर/राप्ती नदी एवं पहाड़ी नालों का जलस्तर कम होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामों में युद्ध स्तर पर राहत कार्य किया जा रहा हैं। इसी क्रम में तहसील बलरामपुर सदर के बाढ़ प्रभावित ग्राम रघवापुर में सदर विधायक पल्टूराम ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री एवं मेडिकल किट एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार आपदा की घड़ी में सभी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। एक-एक प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार अनुपम शुक्ल उपस्थित रहे।
तहसील तुलसीपुर के बाढ़ प्रभावित ग्राम बुदंतपुर में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने राहत सामग्री, मेडिकल किट एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया । इस दौरान नायब तहसीलदार शिवेंद्र पटेल उपस्थित रहें।
बाढ़ राहत कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 32 मेडिकल टीम बनाया गया है , मेडिकल टीम द्वारा रोस्टर वाइस प्रभावित ग्रामों में जाकर मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
बाढ़ प्रभावित ग्रामों में विशेष साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत एंटी लारवा छिड़काव एवं फॉलिंग की जा रही है।