रायबरेली लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सीटों को लेकर रोज नए समीकरण सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों की तरफ से रायबरेली सीट को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि विधायक मनोज पांडेय जल्द ही भाजपा में एंट्री लेने वाले हैं और पार्टी उन्हें रायबरेली लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाएगी। बताते चलें कि समाजवादी पार्टी से जुदा हुए मनोज पांडेय ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी से विधायक हैं और क्षेत्र में उनकी छवि काफी अच्छी मानी जाती है। हाल ही में उन्होंने सपा के विधानसभा में मुख्य सचेतक पद से किनारा कर लिया था। अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करने पहुंचे मनोज पांडेय ने कहा था कि सपा की विचारधारा से वे संतुष्ट नहीं हैं।
सूत्रों की मानें तो हाल ही में मनोज पांडेय ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं से मुलाकात भी की है। जिसके बाद से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि मनोज पांडेय को भाजपा पार्टी में शामिल कर रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव में उतरेगी। हालाँकि इसको लेकर अभी तक पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।