संवाददाता कापसहेड़ा थाना की पुलिस टीम ने 15 साल की नाबालिक लड़की का पता लगा करके आगे की पूछताछ के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। यह 16 मार्च से लापता हो गई थी। लड़की के परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी फिर तुरंत FIR दर्ज करके पुलिस टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाना शुरू किया।
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि एसएचओ नवीन कुमार की टीम ने लापता लड़की के परिवार वाले, उसके दोस्तों से पूछताछ किया। साथ ही जो मोबाइल लड़की यूज करती थी उसकी डिटेल जांच की गई। वह उड़ीसा के देवघर में ट्रैक किया गया। पुलिस टीम उड़ीसा पहुंची और वहां तलाशी करके लड़की को बरामद किया गया। फिर उसकी मेडिकल जांच करवाई गई और 164 सीआरपीसी के तहत स्टेटमेंट दर्ज कराया गया। फिर परिवार वालों को सौंप दिया।