सोनभद्र। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार श्री असीम अरूण ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में निर्मित भवन में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास सोनभद्र द्वारा वर्ष- 2023-24 में स्वीकृत कार्य-दिव्यांग को आवासीय कैम्प के लिए हाल एम0डी0एम0 शेड, शौचालय, रसोई घर का मरम्मत, बाउण्ड्रीवाल, इण्टरलाकिंग एवं हैण्डवास निर्माण कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके पश्चात मंत्री जी ने दिव्यांग आवासीय परिसर में वृक्षा रोपण भी किया। मा0 मंत्री जी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने बच्चों के प्रयोग हेतु क्रय की गयी बेंच, डेस्क, बेड आदि की गुणवत्ता का जायजा लिये और खरीदी गयी सामग्री की गुणवत्ता की सराहना भी किये, इस दौरान मा0 मंत्री जी ने कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में आयोजित निपूण विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री जी एवं उपस्थित अतिथियो द्वारा मां सरस्वती जी के पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण से किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री समाज कल्याण विभग उ0प्र0 श्री संजीव कुमार गोंड़, सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार उपस्थित रहेें। कार्यक्रम के शुभारंभ में कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों द्वारा सुंदर स्वागत गीत, राम आएंगे..के बोल पर स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई। संवाद कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा माननीय मंत्री से उनके प्रेरणादायी जीवन के मूल मंत्र संबंधित प्रश्नों के भावपूर्ण उत्तर प्राप्त किए गए। इस आयोजन में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से चयनित एक एक निपुण विद्यालय को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इस मौके पर उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि, जिला खनिज फाउण्डेशन निधि के माध्यम से विद्यालयों के मरम्मत व सौन्दर्यीकरण व नये भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिला प्रशासन द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य है, जिसके माध्यम से ग्रामीणांचल के छात्र‘-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ ही बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि, देश के मा0 प्रधानमंत्री जी ने खनन क्षेत्र के जनपदों के विकास हेतु माइनिंग फण्ड की शुरूआत की थी, जिसके माध्यम से खनन क्षेत्र वाले जनपदों का विकास माइनिंग फण्ड के माध्यम से किया जा सके, उस पहल को आगे बढ़ाते हुए जनपद में यह सराहनीय कार्य जिलाधिकारी के नेतृत्व में शिक्षा व समाजिक सुधार के क्षेत्र में किया जा रहा है। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने निपुण विद्यालय पुरस्कार प्राप्त विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया (रावर्टसगंज), प्राथमिक विद्यालय कर्री (दुद्धी ),कंपोजिट विद्यालय सेहुआ (चतरा) , प्राथमिक विद्यालय कठपुरवा (घोरावल), प्राथमिक विद्यालय मिश्री (कोन), प्राथमिक विद्यालय अजनगिरा (म्योरपुर), प्राथमिक विद्यालय नवाटोला 3 (बभनी) प्राथमिक विद्यालय सांडसोत (नगवां), कंपोजिट विद्यालय पापी (करमा), प्राथमिक विद्यालय ओबरा (चोपन) को निपुण चयनित विद्यालय होने के उपलक्ष्य में निपूण विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव जी, डीपीआरओ, उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य श्री प्रकाश सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार पाठक जी ,ब्लॉक प्रमुख श्री अजीत रावत, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री मोहन कुशवाहा, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन प्रभारी श्रीमती वंदना देवी,पूर्ण कालिक शिक्षिका श्रीमती प्रियंका सिंह , बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक शिक्षिकाओं, मीडिया व पत्रकार बंधुओ सहित सैकड़ो छात्राओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।