जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा मिलेट्स भोज एवं पत्रकार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
डीके निगम
बुलंदशहर गुलावठी में जिला पंचायत अध्यक्षा डॉक्टर अंतुल तेवतिया ने मिलेट्स भोज एवं पत्रकार मिलन कार्यक्रम का गुलावठी में किया आयोजन। जिसमें उन्होंने राम मंदिर के मध्य नजर 5 लाख दिए सरसों का तेल और कॉटन वितरण करने का लक्ष्य बनाया है बता दे की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया ने गरीब लोगों को दीया सरसों का तेल और रुई वितरण का कार्यक्रम शुरू किया है कार्यक्रम में लोगों को सरसों का तेल रुई और दीया वितरण की शुरुआत की गई डॉक्टर अंतुल तेवतिया द्वारा घर-घर दिया जलाने का संकल्प के साथ घर-घर दिया वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया इस अवसर पर डॉक्टर अंतुल तेवतिया ने कहा कि बहुत से ऐसे गरीब लोग हैं जो दीया नहीं जला सकते हैं और अयोध्या में भव्य राम मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा उस दिन सभी लोगों से दिवाली की तरह घर पर दीये जलाने के लिए सभी से अपील की और साथ में उन्होंने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो दीये नहीं जला सकते उनके लिए दिये सरसों का तेल वितरण करने की व्यवस्था की गई है इसके लिए उन्होंने 5 लाख दिए बनाने का ऑर्डर दिया आज से घर-घर जाकर दिये रूई सरसों का तेल की शुरुआत की गई है जिससे सभी लोग दिवाली की तरह अपने घर पर दीया जला सके इस अवसर पर जनपद के तमाम पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।