November 25, 2024
9

मिल्कीपुर/अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी से दावेदारी कर रहे रामगोपाल कोरी ने विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा कर लोगों को बसपा से जोड़ने के लिए जनसंपर्क किया। बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी दसों सीटों पर उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने के घोषणा के बाद इन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले दावेदार क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव में दावेदारी कर रहे पूर्व प्रत्याशी रामगोपाल कोरी ने मिल्कीपुर विधानसभा के तीनों विकास खण्डों में विभिन्न स्थानों पर दौरा कर लोगों से सघन जनसंपर्क किया। विकासखंड मिल्कीपुर में करमडांडा, सारी, उछाहपाली, मेहदौना तथा अमानीगंज में महात्मा गांधी चौराहा, कोटिया, खंडासा, बहादुरगंज, कुमारगंज तथा हैरिंग्टनगंज विकासखंड में गयासुद्दीनपुर, चमैला, पाराताजपुर, साहबगंज बाजार में जनसंपर्क कर लोगों को बहुजन समाज पार्टी में जोड़ने का कार्य किया। इस मौके पर बसपा नेता रामगोपाल कोरी ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर की जनता ने उन्हें 47000 से अधिक वोट देकर अपना आशीर्वाद दिया था और 2024 के उपचुनाव में मिल्कीपुर की जनता अपना अमूल्य मत देकर उन्हें विधानसभा भेजने का मन बना चुकी है। इस बार जनता मिल्कीपुर उपचुनाव को जिताकर बसपा प्रमुख बहन सुश्री मायावती जी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेगी। आज भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है और लोगों में मौजूदा सरकार के प्रति भारी नाराजगी है। लोग अब परिवर्तन चाहते हैं। लोगों ने सपा का शासन काल भी देखा है, जनता ने सपा से त्रस्त होकर भाजपा के झूठे वादों में फंसकर उसकी सरकार बनाई परंतु उसे निराशा ही हाथ लगी और अब जनता बहन जी के शासनकाल को याद कर रही है। जनता उपचुनाव की दसों सीटों को जिताकर प्रदेश में 2027 में बसपा की सरकार लाना चाह रही है।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष भगवती सिंह, विधानसभा अध्यक्ष डॉ अमरनाथ शर्मा, विधानसभा प्रभारी जीत बहादुर, चंद्र कुमार कोरी, योगेंद्र गौतम, अकबर खान, रामकरन मौर्य, सुरजीत यादव, कुलदीप यादव, द्वारिका पाल, सुरेश तिवारी, हरिराम रावत, सेक्टर अध्यक्ष राम सुभाष कोरी, रमेश पेंटर, सेक्टर अध्यक्ष देवरिया कुलदीप कुमार भारती, बंसराज पाल, रामप्यारे, राजन रावत, कर्मराज, प्रदीप कुमार, पूर्व प्रधान कर्मराज समेत सैकड़ो लोग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *