July 27, 2024

पलवल। मौनी अमावस्या उपलक्ष्य पर पेरीफेरल रोड केएमपी के नजदीक नीम पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। मिशन प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति द्वार आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यावरणविद प्रशांत सिन्हा तथा उनके साथ आए मिलन दास को पगड़ी व राधाकृष्ण नाम के अंगवस्त्र पहना कर पौधा तथा घोंसला भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने पौधारोपण करते हुए प्रकृति पर्यावरण की रक्षार्थ कार्यों को पुण्य प्राप्ति का मार्ग बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पलवल से डॉ. आचार्य राम कुमार बघेल अपनी टीम के साथ समाज और देश सेवा के लिए दिन- रात लगे हुए हैं। ऐसे हर जिले ओर राज्य से लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। पानी की बचत, पेड़- पौधों तथा जीवों की रक्षा तथा जनकल्याण आदि ऐसे निस्वार्थ भाव के कार्यों में हम सभी का योगदान ही सच्ची सेवा है। ग्रीन एम्बेसडर डॉ. आचार्य राम कुमार बघेल ने कहा कि हमारे पलवल, हरियाणा प्रदेश निवासियों के स्नेह व सहयोग के साथ- साथ गाजियाबाद, दिल्ली, पंजाब आदि अन्य विभिन्न राज्यों से आए पर्यावरण प्रेमियों द्वारा टीम के अभियानों तथा कार्यों की सराहना हमें धरती माता की सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करती है। पौधारोपण के साथ- साथ पक्षियों, पर्यावरण, जल तथा जीवों का संरक्षण भी हम सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर मास्टर मानिकचन्द, मास्टर थानसिंह, पंडित गोपाल शास्त्री, देव, शिवम आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *