November 28, 2024
चित्र संख्या 004

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैसरगंज के मेधावी छात्र छात्राओ को एक समारोह आयोजित कर उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक विश्वपाल सिंह ने कहा की प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। जरूरत है उसे सही समय पर निखारने की। कॉलेज के शिक्षकों ने अपनी मेहनत और योग्यता बल पर जो शैक्षिक वातावरण विद्यालय में बनाया उसी का परिणाम है कि हुकुम सिंह इंटर कॉलेज के विद्यार्थी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैंतथा अच्छे अंकों से परीक्षाएं उत्तीर्ण कर रहे हैं। विद्यालय सह प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने भी सभी सफल छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानचंद कनौजिया ने कहा की लक्ष्य निर्धारित कर जो संकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं सफलता उनके चरण चूमती है। विद्यालय परिवार की ओर से मैं सभी छात्र सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। संबोधन के पश्चात इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले यश सोनी व वाणिज्य वर्ग मे विद्यालय में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले जितेंद्र प्रताप सिंह, कला वर्ग मे प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा सुरैय्या बानो, व्यवसायिक वर्ग मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सपना राव को विद्यालय के प्रबंधक विश्वपाल सिंह उप प्रबंधक अशोक सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानचंद कनौजिया आदि ने प्रतीक चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अतिरिक्त 50 से अधिक इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर उन् उनके उज्जवल भविष्य की काम विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही साथ उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक भीम सिंह ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अशोक राव, प्रबन्ध समिति के सदस्य शिवदान सिंह, सहित विद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाएं और शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं व उनके माता-पिता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *