भाकियू (टिकैत) कि मासिक पंचायत जिलाधिकारी के नाम पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन

0 minutes, 0 seconds Read

गढ़मुक्तेश्वर
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत का आयोजन शिव मंदिर में किया गया है! मासिक पंचायत के अध्यक्षता मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल और संचालन मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी ने किया। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने भाकियू पदाधिकारी और कार्यककर्ता से आह्वान किया है कि संगठन को हरसंभव मज़बूत कर चलना है छोटी-छोटी किसानों की जो भी समस्या है उन सब को अपने स्तर या उच्च अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराना हमारे संगठन की पहली प्राथमिकता बहादुरगढ़ देहरा कुटी पर हर तीसरे महा को पंचायत की जाएगी। इसके साथ ही किसानों का बकाया गन्ना भुगतान,किसान व मज़दूर निजी कार्य से मिट्टी लेकर जाने की अनुमति दी जाए व तहसील स्तरीय खतौनी व खतौनी की नाप-तोल और चकरोड की त्रुटि गाँव स्तर पर ही कि जाए और विधुत कर्मियों को रात में चैकिंग न कि जाए और आवारा पशुओं की धरपकड़ ग्राम स्तर पर कि जाये।
जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने कहा है कि आगामी 16 फरवरी को भारत बंद की घोषणा राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा की गई है जिसको हर संभव सफल करना है इस अवसर पर
मुनव्वर अली,श्याम सुंदर त्यागी, अमजद खान जिला मीडिया प्रभारी, प्रभुदयाल सिंह, पालू राम,ममवीर सिंह रणवीर सिंह,देवेंद्र सिंह, सकीजान, ब्रह्मसिंह, किशोरी लाल, मोहब्बत अली, सरिता देवी, शोभा देवी, सरदार ओमपाल सिंह जिला संरक्षक पीके वर्मा,समेत मौजूद रहे।*

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *