महोबा हर घर तिरंगा- तिरंगा यात्रा को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे ने प्रेस वार्ता में पत्रकार बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि 11 12 और 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा का आयोजन युवा मोर्चा के नेतृत्व में होगा, 12 14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता का कार्यक्रम करेगी पार्टी, 13 14 अगस्त को भारत माता के वीर सपूतों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि, 13 14 व 15 अगस्त तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केंद्रो पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु लोगों से आग्रह करेंगे ,इनमें बच्चों की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी ताकि वे राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत रहे, 14 अगस्त को विभाजन विश्व का स्मृति दिवस है इसलिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी, मानव विस्थापन एवं मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी है इसमें लाखों लोगों की संख्या में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी
15 अगस्त को सरकारी, अर्धसरकारी, शिक्षण संस्थानों आदि स्थान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पार्टी के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे
इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से देश भर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ वातावरण तैयार होगा
प्रेस वार्ता में महोबा जनपद की प्रभारी संजीव श्रृंगऋषि जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता अभियान के संयोजक मयंक तिवारी जिला मीडिया प्रभारी एवं अभियान के सह संयोजक सत्येंद्र प्रताप अभियान के सह संयोजक संदीप तिवारी महोबा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे*