May 4, 2024

जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला सलाहकार समिति की हुई बैठक

बैंक जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए रोजगार परक योजनाओं को मूर्त रूप देने में सकारात्मक सहयोग कर जिले के विकास में सार्थक भूमिका निभाए- एडीएम न्यायिक

सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला सलाहकार समिति की बैठक की गयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री सुभाष चन्द्र यादव ने उपस्थित बैंकर्स के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, बैंक जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए रोजगार परक योजनाओं को मूर्त रूप देने में सकारात्मक सहयोग कर जिले के विकास में सार्थक भूमिका निभाए। जिले के सभी बैंक भारत सरकार और रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के प्रति सकारात्मक जिम्मेदारी निभाये। उनहोने कहा कि, पी0एम0 स्वानिधि योजना के अन्तर्गत जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हुये है उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये और लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये गलत तरिके से किसी भी लाभार्थी के आवेदन पत्र निरस्त न किये जाये जिन बैकर्स द्वारा पी0एम0 स्वानिधि के आवेदन पत्र निस्तारण में शिथिलता बरती जा रही है उनके विरूद्ध शासन और आर0बी0 आई को पत्राचार किया जाये। पी0एम0 स्वानिधि योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। इस दौरान उन्होनें पं0 दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधान मंत्री सुरक्षा फसल बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया, सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री नाबार्ड द्वारा प्री-पोटेन्शियल लिंक्ड प्लान, वित्तीय परामर्श केन्द्रों की प्रगति, आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम, एक जनपद-एक उत्पाद, कर्ज वसूली, किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ऋण वसूली की बिन्दुवार समीक्षा की। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि, बैंकर्स रोजगार परक योजनाओं में सहयोग करते हुए स्थानीय रोजगार को बढ़ावा दें। बैठक में लीड बैंक प्रबन्धक श्री प्रवीण सिंह, उपायुक्त रोजगार प्रोत्साहन श्री राजधारी प्रसाद गौतम, जिला कृषि अधिकारी श्री हरे कृष्ण मिश्रा, पी0ओ0 डूडा श्री राजेश उपाध्याय, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, बैंकर्स के प्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *