भदोही। नगर पालिका परिषद के सभागार में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर यूनिसेफ के साथ बैठक की गई। जहां पर इस अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इसके साथ ही मौजूद लोगों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर डीएमओ रामआसरे पाल ने बताया की जिले में एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान क्रमबद्ध तरीके से चलाई जाएगी।जो 31 जुलाई तक चलेगा और रोग नियंत्रण अभियान में 16 से 31 जुलाई तक जिले में दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक करते हुए विशेष सफाई रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। कहा आपने आस-पास पानी जमा न होने दें जिससे कि मच्छरों का जन्म हो। कहा स्वच्छ जल व ताजा खाने का प्रयोग करें और नालियों को नियमित सफाई करें। अधिशासी अधिकारी धर्म राज सिंह ने कहा संचारी रोग से बचाव हेतु पूरे नगर में फॉगिंग व लारवा का छिड़काव कराकर नगर को संचारी रोग मुक्त बनाना है। कहा कालीन उद्यमियों द्वारा सॉलिड वेस्ट को नालियों में न फेंके जिससे कि नालियां जाम हो और मच्छरों का जन्म हो। अगर निर्यातकों द्वारा सॉलिड वेस्ट को नाली या नाले में फेंका जा रहा है उनके ऊपर कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि कूड़े को डस्टबिन में ही फेंके। कूड़ा गाड़ी आजाने पर कूड़ा फेंके ऐसा न करने वालो पर भी कार्यवाई की जाएगी। वहां पर मौजूद लोगों को शपथ दिलाई गई कि हम अपने वार्ड, गॉव, ब्लॉक, जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिये प्रतिबद्ध है। हम शपथ लेते है कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, अपने वार्ड, गॉव और मौहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। संचारी रोग हमारे वार्ड, गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकता है। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। हमारे वार्ड, गांव अथव आस-पास के क्षेत्र में यदि व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगे तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने को प्रेरित करेंगे। बैठक में जेई रवि विश्वकर्मा, सफाई इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार,बीपीएम चन्द्र प्रकाश राव, यूनिसेफ कफील अहमद, सभासद गुलाम हुसैन संजरी, हसीब खां, प्रदीप यादव, सुफियान अंसारी,सोहन लाल, दिनेश यादव, अबरार अहमद, सभासद पति सेराज अंसारी, अलाउद्दीन खां अलाउ, दिनेश पटेल, अजय दुबे सहित नगर पालिका के समस्त सफाई नायक व कर्मचारी मौजूद रहे।