November 22, 2024
11

सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवंटित मतदेय स्थलों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में बैठक की गयी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों आवंटित मतदेय स्थलों/बूथों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे कि पीने की पानी, रैम्प, विद्युतीकरण सहित अन्य सुविधाओं के उपलब्धता के सम्बन्ध में बूथवार जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि, सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा बूथ निरीक्षण के दौरान बूथों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं में जो भी कमियां अंकित की गयी है, उन कमियों को दूर करते हुए 15 दिवस के अन्दर बूथों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पोलिंग पार्टी मतदाता को मतदान केन्द्रों पर किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़ें। जिन मतदान केन्द्रों पर पानी की उपलब्धता की समस्या हो, वहां पर हैण्डपम्पों के मरम्मत व रिबोर के कार्य भी अवश्य करा लिये जाये। बैठक में उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्री निखिल यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *