November 24, 2024
8

ललितपुर। जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में आगामी 02 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती समारोह के आयोजन हेतु अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने कलैक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में विस्तृत चर्चा करते हुए आयोजन की रुपरेखा निर्धारित की गई तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि शासन की गाइडलाइन के अनुरुप गांधी जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके लिए 01 अक्टूबर की रात्रि से शासकीय भवनों को प्रकाशमान किया जाएगा, 02 अक्टूबर को गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, चित्र का अनावरण तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, इसके साथ ही शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी/ वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग द्वारा पैदल चाल प्रतियोगिता का आयेजन किया जाएगा तथा मलिन बस्तियों एवं ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान, वृक्षारोपण व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर मदिरा की दुकाने बंद रहेंगी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः समस्त शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा घण्टाघर स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जायेगा। समस्त राजकीय भवनो एवं कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा महात्मा गांधी जी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा व जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा तथा विशेष रुप से निर्वलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बंधी अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बंध में उनके विचारों का परिचय दिया जाएगा, जिससे स्कूल व कॉलेजों में गांधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार हो सके तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिताओं व गोष्ठी आयोजित करायेंगे, जिसमें जातिगत भेदभाव से दूर रहकर समाज में समता, समरसता लाने पर बल दिया जायेगा, मानवाधिकारों की सुरक्षा तथा निर्बलों के उत्पीड़न को समाप्त करने के प्रति शासन की प्रतिबद्धता से जनसाधारण को अवगत कराया जायेगा।
साथ ही महिलाओं की उन्नति के लिए गांधी जी के द्वारा बनाये गये मार्ग का अनुकरण करायेंगे, साथ ही बालिका शिक्षा प्रसार, दहेज प्रथा की समाप्ति तथा महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए सामाजिक चेतना पैदा की जाये तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से जनसामान्य विशेषकर महिलाओं को भिज्ञ कराने हेतु प्रभावी अभियान चलाया जाएगा।
इसके अलावा स्टेडियम से पैदल चाल, मलिन बस्तियों में सफाई कार्यक्रम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सफाई प्रोत्साहन कार्यक्रम व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जायगा। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों के परिसरों की सफाई करायेंगे तथा वृक्षारोपण भी किया जाएगा। साथ ही कार्यालयों में कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कारागार, बाल गृह (बालक) दैलवारा, मदर टेरेसा आश्रम पनारी, राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर गृह ललितुपर तथा जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय में फल वितरण किया जाएगा।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, उप जिलाधिकारी मो0 नारिस, सीओ सिटी अभयनारायण राय, डीआईओएस ओपी सिंह, बीएसए रणवीर सिंह, ईओ दिनेश विश्वकर्मा, डीपीओ नीरज सिंह, एआरटीओ मो0 कय्यूम, जिला खनन अधिकारी अमतोष वर्मा, डीईओ आकांक्षा यादव, डीएचओ परवेज खान, डीआईओ डीएस दयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *