महराजगंज तराई (बलरामपुर )प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।इसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित 57 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाएं भी वितरित की गई। डॉ बालमुकुंद मौर्य ने बताया कि सभी मरीजों का बेहतर इलाज करने के साथ ही आवश्यकतानुसार दवा भी उपलब्ध कराई गईं।इसके साथ ही कई प्रकार की निशुल्क जांच भी की गई।साथ ही बदलते मौसम में मरीजों को सतर्क रहने की चिकित्सकों की तरफ से सलाह भी दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह दस बजे से मेला आयोजित किया गया। डॉक्टर बालमुकुंद मौर्य ने बताया की बदलते मौसम में मच्छरों से बचाव जरूरी है।इस समय बुखार. लूज़ मोशन, सर्दी जुखाम, खासीआदि के अधिक मरीज आ रहे है। डॉक्टर बालमुकुंद मौर्य ने बताया पी एच सी केंद्र के अन्तर्गत 2 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित किया गया है। अभी 75मरीज टीबी के है उनका इलाज व भरण पोषण भत्ता भी उनको उपलब्ध कराया जा रहा है।जिसमे आशा द्वारा घर घर भ्रमण कर खासी के मरीज़ को चिन्हित कर उनका बलगम जाँच महराजगंज तराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क किया जायेगा। टीबी एक गम्भीर बीमारी है लेकिन इसका पूरा कोर्स करने से रोगी स्वस्थ हो जाता है।