October 9, 2024

बहराइच : बहराइच सदर लोकसभा सीट से मनजीत सिंह नौटियाल प्रत्याशी के रुप में चर्चाओं में हैं, जबकि बीएसपी से अभी उनका टिकट फाइनल नही हुआ है। लेकिन बात अगर बहराइच सदर लोकसभा की करें बहराइच की जनता में मनजीत सिंह नौटियाल का नाम सबसे आगे चल रहा है। आपको बता दें कि बहराइच में दलित मुस्लिम पिछड़ों अल्पसंखयक वर्गो का समीकरण को कोई मात नहीं दे पाएगा, लेकिन मनजीत सिंह नौटियाल राजनीतिक किंग मेकर के रूप में उससे भी बड़ा कार्ड खेल रहे हैं, उनकी ब्राह्मण और ठाकुर समाज में भी मजबूत पकड़ हैं। आपको बता दें राजनीति में मनजीत सिंह नौटियाल ऐसा गेम खेलने की सोच रहे है जो विपक्ष की समझ में नहीं आयेगा। इसलिए उन्होंने ब्राह्मण और ठाकुर समाज में भी अपनी पैठ मजबूती से बहराइच सदर लोकसभा में जोड़ने में लगे है। मुस्लिम और दलित समाज उनको पहले ही बड़े पैमाने पर समर्थन कर चुका है। बहराइच की जनता बीएसपी सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के द्वारा टिकट की घोषणा करने का इंतजार देख रही है। एक बात तो तय है अगर बीएसपी सुप्रीमो के द्वारा मनजीत सिंह नौटियाल को टिकट मिलता है बसपा को बड़ा लाभ मिल सकता है क्योंकि आंदोलनकारी के रूप में हैं मनजीत सिंह नौटियाल देश की एक बड़ी संवैधानिक आवाज है, कई बार सरकार से अपनी बात मनबा भी चुके हैं। इनको अगर टिकट मिलता है बहराइच में गर्दा उड़ना तय है। देखने लायक चुनाव होगा क्योंकि इनको चुनाव लड़ाने के लिए पूरे देश से युवा चुनाव प्रचार में पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक पूरे देश का युवा बहराइच पहुंचने की तैयारी कर चुका है वह बस टिकट फाइनल होने का इंतजार कर रहा है। यदि बीएसपी से टिकट उनको मिलता है बीएसपी पार्टी इस सीट पर सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी रहेगी। युवाओ को जमीन पर निकलने का मोका मिलेगा। बीएसपी सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती का इस सीट पर अंतिम निर्णय आना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *