गढ़मुक्तेश्वर सिंभावली सहकारी गन्ना विकास समिति का आरक्षित सीट पर पुरुष का पर्चा भी मान्य होने पर किसानों में भारी आक्रोश है प्रशासन पर ग्रामीणों ने सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर दबाव मै कार्य करने का आरोप लगाया है डेलिगेट्स सीट संख्या आठ महिला के लिए आरक्षित सीट थी परंतु प्रशासनिक अधिकारियों ने दो महिला सहित एक पुरुष का पर्चा भी नामांकन के बाद मान्य कर दिया फॉर्म भरने वाले किसानों ने गन्ना समिति के सचिव राकेश पटेल को चुनाव प्रक्रिया से हटाने की भी मांग की थी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर व अख्तर मालिक व अमित प्रजापति ने गन्ना समिति के सचिव राकेश पटेल पर पक्षपात का आरोप लगाया था डेलूगेट्स संख्या 8 पर गंगा पत्नी भूप सिंह बिल्किस पत्नी इकराम व अब्दुल मारूफ ने अपना नामांकन किया जो महिला के लिए आरक्षित सीट थी परंतु प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला सीट पर पुरुष का पर्चा भी फाइनल कर दिया राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने अपने प्रक्रिया देते हुए कहा सहकारी गन्ना समिति सिंभावली के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के घोषित चेयरमैन प्रत्याशी को जीतने के लिए दिल्ली गेट के चुनाव में धांधली की जा सकती है क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा से मांग की है सिंभावली सहकारी गन्ना समिति का चुनाव अपनी देखरेख में करने का प्रयास करें जिससे सिंभावली सहकारी गन्ना समिति का चुनाव निपक्ष कराया जा सके और महिला के लिए आरक्षित सीट से पुरुष का पर्चा खारिज किया जाए