अयोध्या/ श्रावण मास के अवसर पर कावंड़िया जनपद अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर व अन्य जनपदों से अयोध्या धाम आकर सरयू स्नान कर नागेरश्वर नाथ में जलाभिषेक तथा सरयू जल भरकर पुनः वापस जाते है। नवागत जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपद में शान्ति सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों की उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थल के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी लगायी जाती है। उन्होंने कहा सम्बन्धित थाना/चैकी एवं पुलिस अधिकारियों/उप जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर भ्रमणशील रहकर शान्ति सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होगे। उक्त ड्यूटी में लगे सम्बन्धित अधिकारीगण अपने विभागीय वाहन का प्रयोग करेगें श्रावण मास प्रारम्भ लाखों कावड़ियों की भीड़ अयोध्या में आना संभावित है। श्रावण मास के प्रथम सोमवार 22 जुलाई द्वितीय सोमवार 29 जुलाई, तृतीय सोमवार 05 अगस्त, चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त तथा सावन त्रयोदशी तिथि 17 अगस्त व पंचम सोमवार 19 अगस्त को कांवड़ियों/श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। इसी दौरान 19 अगस्त को रक्षा बन्धन श्रावण पूर्णिमा का स्नान होना है। वहां पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखी जाय। उन्होंने बताया कि स्थल/सेक्टर वार मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। तथा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 05 जोन में बांटा गया है। जोन प्रथम घाट, जोन द्वितीय नागेश्वरनाथ, जोन तृतीय हनुमानगढ़ी, चतुर्थ जोन कनक भवन, पंचम जोन यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन बनाया गया है इसके अतिरिक्त आरक्षित मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगाये गये जिन अधिकारियों का स्थानान्तरण हो गया हो अथवा पूर्व से अवकाश पर हो, उनके स्थान पर उनका कार्य देखने वाले अधिकारी उक्त मजिस्ट्रेट ड्यूटी करेगें तथा तत्काल इस कार्यालय को भी अवगत करायेगें। सभी अधिकारीगण आवश्यकतानुसार अपने अधीनस्थ अधिकारियों का भी सहयोग ले सकते है। नगर मजिस्ट्रेट 9454416111 तथा रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट 9454416112 अयोध्या तथा अपने-अपने आवंटित क्षेत्र उप जिला मजिस्ट्रेट सदर 9454416103, उप जिला मजिस्ट्रेट सोहावल 9454416106, उप जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर 9454416104, उप जिला मजिस्ट्रेट मिल्कीपुर 9454416105, उप जिला मजिस्ट्रेट रुदौली 9454416122 अपनी-अपनी तहसील में शान्ति, सुरक्षा एवं कांवड़ियों की सुविधा के लिए आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेगें। इसके अतिरिक्त अपर जिला मजिस्ट्रेट, नगर 9454416100 एवं अपर पुलिस अधीक्षक, नगर 9454401048 जनपद अयोध्या नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट, प्रशासन 9454416101एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, 9454401049 सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होगें। अपर जिला मजिस्ट्रेट, नगर 9454416100 एवं अपर पुलिस अधीक्षक, नगर 9454401048 अयोध्या कावंड़ियों के जलाभिषेक कार्यक्रम के प्रभारी होगें।