
भदोही औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर विक्रमपुर के पास ओवरब्रिज पर शनिवार को भोर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें स्कॉर्पियो में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे
श्रद्धालुओं की वाहन पंचर हो गई। जिसके बाद टायर बदलते समय बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
शनिवार की रात बिहार के गया जिले के शेरघाटी के निवासी एक ही परिवार के श्रद्धालुओं का जत्था महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज की ओर जा रहा था। इसी बीच भोर के लगभग 3.30 बजे औराई के विक्रमपुर के पास उनकी स्कॉर्पियो का टायर पंचर हो गया। जिसके बाद हाईवे किनारे ही वाहन खड़ा कर चालक पंचर बनाने लगा। इस बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। कुछ घायलों को सीएचसी कछवां बाजार मिर्जापुर व कुछ घायलों को सीएचसी औराई भेजा गया। जिसमें गंभीर रूप से घायल दिलीप कुमार पांडेय (55) पुत्र कामेश्वर पांडेय की मौत हो गई। वहीं आशा पांडेय (48) पत्नी प्रदीप पांडेय ने ट्रामा सेंटर वाराणसी में दम तोड़ दिया। हादसे में चालक निर्भय कुमार बाल-बाल गया। जबकि सात अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ज्योति, तनु, सुजीत पांडेय, कामेश्वर पांडेय, अंजली कुमारी और निकू पांडेय शामिल हैं। सभी का उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस से पुलिस द्वारा अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवरब्रिज से हटवाया गया।यातायात को सुचारू कर दिया गया।