मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक
कोंच। नगर की शिक्षण संस्था एसआरपी इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। शिक्षा निदेशक माध्यमिक निर्देश पर 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को मनाया जाना है जिसमें प्रत्येक शासकीय/अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों के सहयोग से दिनांक 8 से 19 जनवरी के बीच विद्यालय स्तर पर छात्र छात्राओं को प्रभात फेरी, मेंहदी, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं करवाते हुए मतदान के लिए जागरूक करना है। शनिवार को एसआरपी इंटर कॉलेज, मथुरा प्रसाद महाविद्यालय, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज, नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं और विद्यालय परिवार ने एक साथ मानव श्रृंखला बनाते हुए रैली निकाली जो मारकंडेश्वर तिराहे से मुख्य मार्ग होते हुए रेलवे क्रासिंग, कमला नेहरू, सागर चौकी तिराहा पहुंची। छात्र छात्राएं ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज सबसे पहले निभाना है’ के स्लोगन लिखीं तख्तियां हाथों में लेकर चल रहे थे। इस दौरान तहसीलदार अभिनव तिवारी, नायब तहसीलदार द्वय राहुल यादव, जितेंद्र पटेल, नगर पालिका सेनेटरी इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन, आशीष पोरवाल, ओमप्रकाश, विजय वर्मा, साकेत शांडिल्य, शैलेंद्र मोहन, शैलजा श्रीवास्तव, प्रेमा मिश्रा, डॉ. वंदना, एडीओ पंचायत नरेश चंद्र दुबे, सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।