तेंदुए ने बनाया नील गाय को निवाला
पंकज मिश्र
महराजगंज तराई (बलरामपुर) /बरहवा रेंज के अंतर्गत क्षेत्र के आसपास गांव में पिछले एक वर्ष से तेंदुआ का आतंक बना हुआ है। आदमखोर तेंदुए कई बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। वन विभाग की कड़ी मशक्कत से हाल ही में दो तेंदुआ पकड़ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन बुधवार को तेंदुआ निकलने से ग्रामीणों में फिर से डर का माहौल बन गया।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दांदव निवासी काशीराम वर्मा ने बताया कि वो बुधवार शाम करीब 7:00 बजे अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। तभी अचानक खेत में ही तेंदुए ने नीलगाय के ऊपर हमला कर मार दिया। हल्ला गुहार करने पर गांव के लोग एकत्रित हो गए ग्रामीणों के हल्ला गुहार करने पर तेंदुआ गन्ने के खेत में भाग गया। क्षेत्र में तेंदुए की आमद से ग्रामीण दहशत में है ग्रामीण रमेश पिंटू गुफरान वहाब पप्पू सिंह उदयभान संतोष वर्मा आदि ने बताया कि एक सप्ताह पहले तेंदुआ गांव के पास दिखाई पड़ा था जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी लेकिन आज तक गांव में वन विभाग की टीम नहीं आई। ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़वाने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है। बरहवा रेंज के रेंजर केपी सिंह ने बताया है कि गांव में तेंदुआ निकलने व नील गाय पर हमला करने की सूचना मिली है टीम भेजी जा रही है।