मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्निया घाट के रेंज तक रहा अंतर्गत ग्राम पंचायत बेझा के मजरा पचासा के ग्रामीणों का आरोप है कि 8 अप्रैल को लक्ष्मण पुत्र श्री राम पर तेंदुए ने हमला किया था जिससे वह घायल हो गया था प्राइवेट स्तर पर उसका इलाज हुआ l इस दौरान ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी सूचना गोकुलपुर फॉरेस्ट चौकी पर फॉरेस्ट गार्ड को दी गई थी परंतु कोई भी वन कर्मी निरीक्षण के लिए नहीं आया इसकी शिकायत जब ग्राम प्रधान मनीष व ग्रामीणों ने की तो रेंज अधिकारी धर्मेंद्र कनौजिया, वन दरोगा आलोक मणि तिवारी दलबल के साथ 15 अप्रैल को तेंदुआ मोमेंट क्षेत्र में पहुंचकर वन कर्मियों तथा एस टी पी एफ के कर्मियों द्वारा हका व गोला पटाका दाग कर तथा वन कर्मियों को तेंदूए की गतिविधियों वाले स्थान का लगातार गस्त करने का आदेश दिया एवं गोला पटाका दाग कर तेंदुआ को जंगल में हका लगाकर भगाने का प्रयास करने को कहा किसानों का आरोप था कि तेंदुआ लगातार गेहूं के खेत में मौजूद है जिससे हम लोग लगी गेहूं की फसल नहीं कट पा रहे हैं रेंज अधिकारी धर्मेंद्र कनौजिया के इस प्रयास से ग्रामीणों ने काफी राहत महसूस की है। रेंज अधिकारी ककरहा धर्मेंद्र कनौजिया ने बताया कि सूचना मिली है मौके पर पहुंचकर बंद कर्मियों को लगा दिया गया है l तथा किसानों को गेहूं की फसल काटने के दौरान बंद कर्मियों की निगरानी रहेगी तथा गोला पटाखा दाग कर जंगली जानवरों को जंगल में भगाने का प्रयास जारी किया गया है l उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है आवश्यकता पड़ेगी तो तेंदुवे को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।