ललितपुर- अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस व साइबर थाना की संयुक्त टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर मुहल्ला चौकाबाग थाना कोतवाली ललितपुर से अभियुक्तगण-1.रोहित पटेल 2.प्रिसं उर्फ प्रहलाद सिंह 3.शिवेन्दु कुमार 4.मानसिंह 5.अंकित पटेल 6.प्रमोद कुमार शुक्ला 7.विजय कुमार को दिनांक -08.05.2024 को IPL क्रिकेट मैंच में एक मकान में आनलाइन सट्टा खेलते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया जिनके कब्जे से कुल 6200 रूपये, 30 अदद मोबाइल फोन, 202 एक्टीवेटिड सिम, 02 पावर बैंक बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 346/2024 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ (सट्टा) अधिनियम व 420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । अभियुक्त हने
पूछताछ में बताया कि हम सिमे निकालकर IPL मैच में आनलाइन सट्टा खिलाने के लिये अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से अलग अलग लोगो दे देते थे तथा हम लोगो ने साइबर अपराधियों को भी राजस्थान, गुजरात ,दिल्ली आदि राज्यों में भारी मात्रा में सिमे बेच दी है जिससे हमे काफी अच्छा लाभ प्राप्त हुआ है । साहब हम लोगो से गलती हो गयी हमे मांफ कर दीजिये गिरफ्तार करने वाली टीम म
1.प्र0नि0 शशिभूशण थाना कोतवाली ललितपुर
2.उ0नि0 अनुराग शर्मा सदर चौकी प्रभारी
3.कां0 विक्रम थाना कोतवाली
4.कां0 अमित तिवारी थाना कोतवाली
5.कां0 अनिरूद्ध सिंह थाना कोतवाली
1.प्रभारी निरीक्षक मुनेश भारती साइबर क्राइम थाना
2.निरीक्षक शाबेज खान साइबर क्राइम थाना
3.हे0का0 अजीत बघेल साइबर क्राइम थाना
4.हे0कां0 मनमोहन साइबर क्राइम थाना
5.हे0कां0 देवेन्द्र सिंह पुलिस लाईन
6.कां0 पवन कुमार यादव साइबर क्राइम थाना
7.कां0 अनिल कुमार साइबर क्राइम थाना जनपद ललितपुर शामिल रहे पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी करने वाले टीम को 25000 रूपये के नगद पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ।