October 18, 2024
चित्र संख्या 003

बहराइच। माननीय कोर्ट के आदेश पर जिला व तहसील प्रशासन ने फखरपुर के वजीरगंज सराय जगना में ग्राम समाज की जमीन पर बने मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। इसमें कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास ना तो रहने के लिए घर व कोई सहारा नहीं है। खुशी फाउन्डेशन उत्तर प्रदेश के टीम को जब इस संबंध में सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई तो फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुकीद ने अपने टीम के लोगों से संपर्क किया तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसी क्रम आज मदद करने वाला सामाजिक संस्था खुशी फाउन्डेशन उत्तर प्रदेश की संस्थापिका प्रबन्धक शाजिया खान, मोहम्मद मुकीद प्रदेश अध्यक्ष, नसीफ अहमद प्रदेश प्रभारी, अरमान अली प्रदेश महामंत्री, आजम अली सिद्दीकी प्रदेश मंत्री, मोहम्मद आरिफ शाह जिला अध्यक्ष बहराइच, सुभान रजा युवा ब्लॉक अध्यक्ष कैसरगंज, निजामुद्दीन खान जिला कार्यकारिणी सदस्य बाराबंकी, मोहम्मद आमिर युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष कैसरगंज, कामिल वारसी ब्लॉक अध्यक्ष जरवल, सैयद सरवर हुसैन नकवी प्रदेश कोषाध्यक्ष, मोहम्मद नसीर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, हैदर अब्बास जिला सचिव बुलंदशहर, रहमत हुसैन नकवी जिला अध्यक्ष हरदोई, इस्लामुद्दीन जिला महासचिव बहराइच, गुलफ्सा खान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला, मोहम्मद सुफियान युवा जिला प्रभारी बहराइच, आसिफ सिद्दीकी प्रदेश मीडिया प्रभारी के सहयोग से पीड़ित परिवारों का मदद किया गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, प्रदेश सचिव अब्दुल कलाम, तह० मंत्री कैसरगंज अफजल, युवा ब्लॉक कोषाध्यक्ष फखरपुर जमशाद, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष फखरपुर आशिफ, आदर्श भाई प्रधान प्रतिनिधि (खेसुवा) उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *