भदोही। मोहल्ला जमुंद से सातवीं मुहर्रम की रात अखाड़ा मोहम्मदिया अपने पूरी शानो शौकत के साथ निकला। जो मोहल्ला गोरियाना मैदान मे अखाड़ा के खलीफा हाफ़िज़ अशफाक़ रब्बानी को रस्मो रिवाज़ के मुताबिक़ साफा बांधा गया। तो वहीं अखाड़ा के सरपरस्त सभासद गुलाम हुसैन संजरी, सभासद पति अलाउद्दीन खां, इदरीस खां, जलाउद्दीन अंसारी, आज़म खां, महबूब उर्फ मकबूल खां, हैदर राइन, नसीम राइन, अलाउद्दीन अंसारी, रियाज उर्फ लल्लन खां, हाजी शहजादे खां, फहीम अख्तर सिद्दीकी, नदीम अख्तर सिद्दीकी, सैफ सिद्दीकी, डॉ. आसिफ सिद्दीकी, पत्रकार शहनवाज़ खां, खुर्शीद खां, हाजी कफील उर्फ मोनू खां, शाहिद उर्फ मोनू सिद्दीकी, रइस उर्फ सलीम खां, को अखाड़ा के खलीफा हाफ़िज़ अशफाक़ रब्बानी ने साफा बाँध कर सरपरस्ती के लिए शुक्रिया अदा किया। तो वहीं सरपरस्तों ने कर्बला के शहीदों को खेराजे अक़ीदत पेश किया। इसी तरह सरपरस्त पत्रकार आफताब अंसारी, हाफिज अब्दुल माबूद, हाजी रिज़वान उर्फ चन्दू खां, चन्दू सिद्दीक़ी, को साफा बांधा गया। उसके बाद खलीफा हाफिज अशफाक़ रब्बानी से खिलाड़ियों ने मुसाफा कर दो-दो हांथ कला कौशल का प्रदर्शन किया। अखाड़ा मे खिलाड़ियों ने बाना बनेती बिनवट व बंदिश को दर्शाया और वाकेयाते कर्बला की याद को ताज़ा किया। अखाड़ा के खिलाड़ियों ने देर रात मोहल्ला गोरियाना मैदान में अपने कला कौशल को प्रदर्शित कर कर्बला-ए-मोअल्ला में हुए जंग की याद को ताजा कर रहे थे।अखाड़ा मोहल्ला गोरियाना से देर रात उठ कर जमुंद कज़ियाना पहुंचा जहां खिलाड़ियों ने अपने कला कौशल का जौहर पेश किया। उसके बाद मेन रोड तकिया कल्लन शाह, लिप्पन तिराहा, कोटबाड़ा से होते हुए पुनः गोरियाना मैदान पहुँच कर सम्पन हुआ।अखाड़ा मोहम्मदिया के खलीफा हाफ़िज़ अशफाक़ रब्बानी ने अखाड़ा को बहुत ही शांति व सौहार्द वातावरण माहौल में सम्पन्न कराते हुए भदोही की गंगा जमुनी तहजीब भाई चारे की नज़ीर पेश की। श्री रब्बानी ने कहा मेरे प्यारे हुसैन ने कर्बला की धरती से अम्न का परचम लहराया है और हमें यही दर्स मिला कि सब्र से काम लेना मजहबे इस्लाम की पहचान है। इस मौके पर जमशेद खां, इरशाद अंसारी, जुनेद खां, इमरान खां, शमशेर खां, लारेब खां, भोलू खां, तालिब खां, अल्तमश खां, अरशद अंसारी, महताब अंसारी, असगर अंसारी, आरजू खां, कुतुबुद्दीन अंसारी, मेराज अंसारी, आबिद अंसारी, टीपू खां, नुर मोहम्मद, सुल्तान राईन, आमिर खां लाइन मैन, असलम खां बच्चू, इम्तियाज़ अंसारी, आसिफ खां, आदि प्रमुख रहे। अखाड़ा के संरक्षक पत्रकार आफताब अंसारी ने अखाड़ा के सभी सरपरस्तों एवं खिलाड़ियों तथा प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। इसी तरह अखाड़ा दाता कल्लन शाह, अखाड़ा बाज़ार सलावत खां,अखाड़ा दरोपुर निकला जो अपने कला कौशल का मुजाहरा कर शहीदाने कर्बला को खिराजे अक़ीदत पेश किया।